नई दिल्ली| अमिताभ बच्चन के लिए इस बार की दिवाली प्राउड करने वाली रही है क्योंकि पोलैंड में उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की प्रतिमा के पास लोगों ने दीपक जलाया है। बिग बी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की प्रतिमा की फोटो शेयर की है जिसका आगे दीया जल रहा है।फोटो शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘पोलैंड के व्रोकला में बाबूजी की प्रतिमा के आगे दीया रखकर उनका सम्मान किया गया। सम्मान और गर्व।’
‘बेल बॉटम’ की टीम संग एक और फिल्म बनाएंगे अक्षय कुमार
बिग बी की इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं। वे कमेंटकर रहे हैं कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।
बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब अजय देवगन के साथ फिल्म करने जा रहे हैं जिसका नाम है मेडे। इस फिल्म में अजय देवगन पायलट के रोल में नजर आएंगे। दोनों सितारों ने 7 साल पहले फिल्म सत्याग्रह में काम किया था।
इस फिल्म को लेकर एक और ट्विस्ट है और वह है कि इस फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन अजय देवगन ही करेंगे। यह पहली बार होगा जब अजय देवगन के निर्देशन में अमिताभ बच्चन काम करने जा रहे हैं। दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू होगी।