नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2021 में शुक्रवार को मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल को हराकर बड़ा उलटफेर किया। जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद दमदार वापसी की। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने 3-6, 6-3, 7-6 (4), 6-2 से मैच अपने नाम करके फाइनल में जगह बनाई। जोकोविच ने नडाल को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हराकर इतिहास रच दिया।
नडाल को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हराने वाले जोकोविच दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने जोकोविच के नडाल को हराने के बाद ट्वीट किया। सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले जाफर ने अपने अंदाज में ट्विटर पर लिखा,” नडाल रौलां गैरो में सेमीफाइनल में हार गए। निश्चित तौर पर ये एक मजाक है। ओह यह डिजोक है।” नडाल के अलावा भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने ट्वीट कर लिखा, “ये सिर्फ टेनिस नहीं है, यह सर्वोच्च ऑर्डर की बेंच मार्किंग है।”
श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बोले…
फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकोविच का सामना दुनिया के नंबर पांच टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास से होगा। स्टेफानोस सितसिपास ने एक अन्य सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। सितसिपास ग्रीस की तरफ से किसी भी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में इस समय नडाल और रोजर फेडरर सबसे टॉप पर हैं। इन दोनों ने 20-20 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। वहीं जोकिविच के बात करें तो इनके नाम 18 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं।