Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेवानिवृत्त हुए आरक्षी का डीके ठाकुर ने किया सम्मान, पुलिसकर्मी की नम हुई आंखें

Lucknow Police Commissioner DK Thakur,

Lucknow Police Commissioner DK Thakur

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर के कैंप कार्यालय में वर्षों से तैनात आरक्षी जीवन लाल के सेवानिवृत्ती पर डीके ठाकुर ने उनका परिवार समेत सम्मान किया। पुलिस कमिश्नर ने कैंप कार्यालय में स्थित रविन्द्र सभागार में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान सम्मान पाकर सेवानिवृत्त आरक्षी की आखें नम हो गई।

आरक्षी जीवन लाल तिवारी पिछले कई वर्षों से कैंप कार्यालय में तैनात थे। इस दौरान उन्होंने नौकरी के कई उतार-चढाव देखे हैं। इसके पूर्व डीके ठाकुर राजधानी में बतौर एसएसपी तैनात थे।

बंदिशों के बीच साल 2021 का स्वागत, देश के कई हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू

इस दौरान भी श्री तिवारी कैप कार्यालय के मुख्य गेट पर तैनात रहते थे। 31 दिस बर को श्री तिवारी ने अपना सेवाकाल पूर्ण कर लिया। श्री तिवारी के रिटायर्डमेंट के लिए रविन्द्र सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया था।

सूट-बूट में परिवार संग पहुंचे श्री तिवारी को डीके ठाकुर ने अपनी बगल की कुर्सी पर बैठाया। फूल माला पहनाकर उनका संमान किया। विभाग के उच्चाधिकारी से इस प्रकार का स मान पाकर श्री तिवारी की आंखे नम हो गई। डीके ठाकुर के कहने पर श्री तिवारी ने नौकरी के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया।

Exit mobile version