बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में डीएम अनुराग पटेल (DM Anurag Patel) तालाब में जलकुंभी की सफाई के लिए खुद ही तालाब में उतर गए। गौरतलब है की, बांदा में इन दिनों ‘जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ’ अभियान चल रहा है। लोगों को तालाब की सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए डीएम अनुराग पटेल ने खुद मोर्चा संभाला है।
जब डीएम (DM Anurag Patel) तालाब में उतरकर जब जलकुंभी की सफाई कर रहे थे, तब वहां मौजूद और भी लोग तालाब में उतर आए और उनकी मदद की। उनके साथ डिप्टी कलेक्टर श्वेता साहू और यादवेंद्र भी मौजूद रहे। ‘जलकुंभी हटाओ तालाब बचाओ’ अभियान का उद्देश्य गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाना है।
अपने गोद लिए गांव डिंगवाही में सोमवार को डीएम अनुराग पहुंचे थे। करीब चार घंटे कमर तक पानी में खड़े रहकर उन्होंने जलकुंभी को हटाया। दिनभर में 50 तालाबों में सालों से जमी जलकुंभी को हटाकर तालाबों की सफाई कराई गई।
पहाड़ों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
डीएम अनुराग पटेल (DM Anurag Patel) ने बताया कि जलकुंभी एक ऐसी चीज है जो अपने को हरा बनाकर तालाब को सुखा देती है। उसके पूरे मिनरल सोख लेती है। तालाबों से जलकुंभी हट जाने के बाद पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। वर्षा का जल एकत्र होगा और तालाब की भूमि को सींचेगा।
वहीं, ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू ने बताया कि तालाब के सफाई अभियान में जिले के 82 अमृत सरोवरों को चिह्नित किया गया है जिनमें से 50 की सफाई हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जल संचय को लेकर काफी चिंतित हैं। उसी क्रम में डीएम सभी जिला वासियों को जल संचयन के लिए जागरूक कर रहे हैं।