एटा। कलेक्ट्रेट सभागार में विधान परिषद चुनाव को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ जिलाधिकारी अंकित कुमार ने बैठककर दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने दलों के लोगों को नामांकन से लेकर मतदान की तारीखों की जानकारी दी। डीईओ ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर विधान सभा चुनाव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद चुनाव की घोषणा कर दी है।
निर्वाचन की अधिसूचना 4 फरवरी, नामांकन 11 फरवरी तक, नामांकन पत्रों की जांच 14 तक, नाम वापसी 16 फरवरी, मतदान 3 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक, मतगणना 12 मार्च को होगी। वहीं 15 मार्च 2022 को निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा। आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
बैठक में निर्वाचन कन्ट्रोलरूम प्रभारी एएसडीएम कुलदेव सिंह, एडीईओ पंचायत सुधाकर मैथिल, एडीईओ विधानसभा राजेन्द्र भारती, भाजपा महामंत्री पंकज चैहान, सपा जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र प्रजापति, उदयवीर सिंह मौजूद रहे।