Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DM कौशलराज शर्मा का प्रमोशन सहित ट्रांसफर निरस्त  

DM Kaushal raj

DM Kaushal raj

लखनऊ। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा (DM Kaushalraj ) का कुछ घंटों पूर्व हुआ प्रोन्नति सहित स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया है। विशेष सचिव धनन्जय शुक्ला ने एक शासनादेश जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही कुशीनगर के जिलाधिकारी राजलिंगम का तबादला भी निरस्त कर दिया गया है।

इसके अलावा उद्योग एवं हथकरघा निदेशक व आयुक्त मनीष चौहान को मण्डलायुक्त आजमगढ़ बनाया गया है।

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज (DM Kaushalraj ) का प्रयागराज के आयुक्त पद पर स्थानान्तरण हुआ था। इस स्थानान्तरण के बाद प्रयागराज मंडल में कौशलराज के स्वागत की तैयारी हो रही थी, इसी बीच शनिवार की सुबह जिलाधिकारी पद पर स्थानान्तरित हुए कौशलराज का स्थानान्तरण निरस्त की सूचना सामने आ गयी।

पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को मिली उत्तराखंड भाजपा की कमान

शासन के आदेश की प्रति को अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, प्रमुख सचिव राजस्व सहित तमाम गणमान्य अधिकारियों को भेज दिया गया है। कौशलराज पूर्ववत जिलाधिकारी के पद पर वाराणसी में ही रहेंगे।

Exit mobile version