Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डीएम ने 6 गुण्डे किए जिला बदर, 1 का शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त

Jila Badar

jila badar

प्रतापगढ़। जिले में आतंक एवं भय का पर्याय बन चुके 06 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) डा नितिन बंसल ने सोमवार को जिला बदर (Jila Badar) घोषित कर दिया और एक अन्य का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया।

पुलिस की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने ऐसे 06 अराजक तत्वों को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित (Jila Badar)  कर दिया है, जिनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है।

उन्होने थाना उदयपुर ग्राम कुरैशी का पुरवा राहाटीकर के कल्लन पुत्र तन्ने उर्फ जुम्मन, थाना लालगंज ग्राम कोलागबन के सलमान पुत्र अब्दुल हमीद, थाना कन्धई ग्राम याहियापुर के एजाज अहमद पुत्र तहव्वर व ग्राम तरदहा के अंकित पुत्र अरविन्द, थाना रानीगंज ग्राम शिवगढ़ बिन्दागंज के विनोद कुमार दुबे पुत्र रमाकान्त तथा थाना संग्रामगढ़ ग्राम विजईमऊ मुसवाताली के अजीत कुमार सरोज पुत्र शिव प्रसाद सरोज को छह माह के लिये जिला बदर कर दिया।

इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शस्त्र लाइसेंजी जो अपराधिक क्रिया-कलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये थाना जेठवारा ग्राम सिन्धौर (चमरूपुर शुक्लान) के निवासी अशेष कान्त पाण्डेय उर्फ मुन्ना पुत्र विजय नारायण पाण्डेय के शस्त्र एनपी बोर राइफल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।

Exit mobile version