Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहे अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन

Neha Sharma

DM Neha Sharma

गोण्डा। शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहे अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाए जाएंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) ने जनपद के सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। वहीं, नगर मजिस्ट्रेट के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई सम्पादित कराई जाएगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह देखा गया है कि नगर सीमान्तर्गत रोड साइड एवं प्रमुख बाजारों में विद्युत पोल पर, चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं के अगल-बगल तथा शासकीय भवनों की बाउन्ड्रीवाल पर बड़ी संख्या में होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।

नगर पालिका परिषद द्वारा होर्डिंग्स लगाने के लिए स्थान चिन्हित हैं और उन्हीं स्थानों पर पोस्टर/बैनर लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए। विद्युत पोल, शासकीय भवनों पर व रोड साइड में लकड़ी आदि का अस्थायी ढांचा स्थापित करते हुए उस पर प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कर्नल समेत तीन अफसर शहीद

इससे ट्रैफिक बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटनाएं घटित होने की आशंका रहती है। उन्होंने साफ किया कि नगरीय निकायों के स्तर पर अभियान संचालित किए जाएं और उन्हें स्थानीय पुलिस का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

Exit mobile version