Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिश्वत मांगते लेखपाल का वीडियो वायरल, डीएम नेहा शर्मा ने लेखपाल को किया निलंबित

Lekhpal

DM Neha Sharma suspended Lekhpal

गोंडा। यूपी के गोंडा​ जिले की तरबगंज तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल (Lekhpal) का रिश्वत (Bribe) मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में लेखपाल घूसखोरी के रेट की बात करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में लेखपाल कह रहा है कि जो 5000 दिए थे उसे भूल जाओ और 25000 बिना दिए अब जमीन पर कब्जा नहीं देगे।

डीएम नेहा शर्मा (Gonda DM Neha Sharma) ने मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम को आरोपी लेखपाल (Lekhpal) राम नारायण बिंद को निलंबित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। डीएम गोंडा नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) के आदेश पर एसडीएम भारत भार्गव (SDM Bharat Bhargava) ने निलंबित कर रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय तरबगंज से संबद्ध करते हुए 3 दिन के अंदर आरोपी लेखपाल से एसडीएम तरबगंज ने स्पष्टीकरण मांगा है।

बता दें कि पीड़ित ने हदबरारी कराई थी और हदबरारी के बाद पीड़ित की जमीन कब्जा नहीं मिल रहा था। जिसको लेकर के पीड़ित लेखपाल के पास गया था। जहां लेखपाल पीड़ित से रिश्वतखोरी की रेट की बात करते हुए नजर आ रहा है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम तरबगंज ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, तरबगंज तहसील क्षेत्र के बिरहमतपुर में तैनात लेखपाल (Lekhpal) राम नारायण बिंद को जमीन कब्जा कराने के लिए पीड़ित ने 5000 दिये थे, लेकिन लेखपाल ने कब्जा नहीं दिया। वीडियो में लेखपाल कह रहा है कि 25000 दिए बिना जमीन पर कब्जा नहीं मिलेगा। क्योंकि पैसा ऊपर तक जाता है।

वैश्विक मंच पर दुनिया ने किया था भारत की सैन्य ताकत का अहसास: सीएम योगी

पीड़ित ने एसडीएम तरबगंज की कोर्ट से हदबरारी को लेकर आदेश जारी कराया था और राजस्व टीम ने मौके पर जाकर पैमाइश की थी। उसके बाद भी कब्जा न मिलने पर पीड़ित लेखपाल के पास गया था।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

एसडीएम तरबगंज भरत भार्गव ने बताया कि तरबगंज तहसील क्षेत्र के बिरहमतपुर गांव में तैनात लेखपाल राम नारायण बिंद का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह 25000 रिश्वत की मांग कर रहे हैं। फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं जांच के बाद कठोर कार्रवाई लेखपाल के खिलाफ की जाएगी।

Exit mobile version