Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वृद्धाश्रम पहुंचे DM, कहा- बुजुर्गों की एक मुस्कान आपके जीवन में मुस्कान अवश्य लाएगी

Auraiya DM Sunil Kumar Verma

Auraiya DM Sunil Kumar Verma

उत्तर प्रदेश में औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने शनिवार को आनेपुर स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान स्नेह और अपनापन देख एक बुजुर्ग ने जिलाधिकारी को बच्चे की तरह गले लगा लिया।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने आज आनेपुर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के लिये सुविधाओं का निरीक्षण किया। जहाँ कुछ बुजुर्ग ऐसे भी मिले जो समृद्ध घरों से हैं, लड़कों का व्यापार और नौकरियाँ तक हैं मगर अकेलापन, उपेक्षा या तिरस्कार की वजह से वो वृद्धाश्रम में रहने को मज़बूर हैं।

उन्होंने बताया कि जब इन बुजुर्गों से बात की तो पता चला की वो आज भी अपने उन बच्चों और परिवार की चिंता करते हैं। जिन्होंने उन्हें बहुत पहले ही बेसहरा छोड़ दिया था। अब ये वृद्धाश्रम ही इनका परिवार है जहां ये बहुत खुश हैं।

तलाक के लिए समान आधार के खिलाफ कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

विडम्बना है की माता पिता ने तो चार बच्चों को पाल के पैरों पे खड़ा कर दिया, पर चार बच्चे मिल के अपने एकलौते माँ बाप को न पाल पाए।

जिलाधिकारी ने कहा “ जरा सा स्नेह और अपनापन मिला तो एक माताजी ने मुझे अपने बच्चे की तरह गले लगा लिया। ” उन्होंने लोगों से कहा कि वे भी अपने परिवार विशेषकर बच्चों के साथ ऐसे वृद्धाश्रम में जरूर जाएँ ताकी बच्चों में मानवीय संवेदनाएँ पनपें और वे परिवार के महत्व को समझें। बुजुर्गों की यथा सम्भव मदद भी करें। उनकी एक मुस्कान आपके जीवन में मुस्कान अवश्य लाएगी।

Exit mobile version