Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DM ने पेश की मानवता की नई मिसाल, दो वर्ष में वेतन से 6,34,434 ₹ CM राहत कोष मे दिए

DM Manvendra Singh

DM Manvendra Singh

डीएम मानवेंद्र सिंह ने मानवता के दुःख दर्द को समझते हुए नई मिसाल पेश की है। कोरोना महामारी में जब देश में संकट का दौर चल रहा है, तो ऐसे मे डीएम ने अपने वेतन से हर माह बीस प्रतिशत धनराशि मुख्यमंत्री केयर फंड में दी है।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा अप्रैल 2020 में घोषणा की थी कि कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत सहयोग के रूप में दो वर्ष तक अपने वेतन की 20 प्रतिशत धनराशि ”सी एम केयर फण्ड” में देंगे।

‘हिन्दी से न्याय’ को देशव्यापी अभियान हेतु राष्ट्रीय सहमति बनाने का प्रयत्न

जिलाधिकारी फर्रूखाबाद द्वारा ​प्रत्येक माह अपने वेतन से 20 प्रतिशत धनराशि नियमित रूप से सीएम केयर फण्ड में स्था​नान्तति की गई है। जिलाधिकारी ने अप्रैल 2020 से जून 2021 तक सीएम केयर फण्ड में दी गई धनराशि  6, 34, 434/— का प्रतीकात्मक चेक सूबे के मुखिया योगी जी को भेंट किया।

Exit mobile version