Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उपखनिजों के परिहार स्वीकृत किए जाने के संबंध में DM कार्यवाही करें : रोशन जैकब

Roshan Jacob

Roshan Jacob

उत्तर प्रदेश डॉ० रोशन जैकब ने समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह उपखनिज साधारण बालू/मोरम/ बजरी/बोल्डर आदि के खनन परिहार स्वीकृत किए जाने के संबंध में प्रस्तावित /प्रक्रियाधीन ई-निविदा/ई- नीलामी/ई-निविदा  सह ई-नीलामी की कार्यवाही संपन्न करना सुनिश्चित करें।

डा० जैकब ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियो को जारी दिशा निर्देशों में कहा है कि वह उप खनिजों व्यवस्थापन हेतु प्राथमिकता के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाए।

नगर विकासमंत्री आशुतोष टण्डन ने गोमती नदी में जलकुंभी की सफाई का किया निरीक्षण

ज्ञातव्य है कि विगत 20 अप्रैल को जनपदों में उप खनिज, साधारण बालू /मोरम/बजरी/बोल्डर आदि के खनन परिहार स्वीकृत किए जाने के संबंध में प्रस्तावित/प्रक्रियाधीन ई-निविदा/ई-नीलामी/ई-निविदा सह ई-नीलामी की कार्रवाही को स्थगित कर दिया गया था।

Exit mobile version