Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डीएम ने दी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की चेतावनी

dm warns officers

dm warns officers

लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील में मगंलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आईजीआरएस सहित तहसील दिवस की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण ना किये जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने एसडीएम विकास कुमार सिहं व तहसीलदार निखिल चन्द्र शुक्ला से स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी ने  सख्त लहजे में संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद सभी विभागो के अधिकारियों से कहा आईजीआरएस व संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों को गभीरता से लेकर गुणवत्तापरक निस्तारण करे। चेतावनी देते हुए कहा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर क्रास चेकिगं के बाद कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

मोहनलालगंज तहसील में आयोजित स पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से शिकायत करते हुये अविनाश शुक्ला निवासी उत्तरगांव ने बताया खेतो को जाने वाले सरकारी चकमार्ग गाटा स या-2211 पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है अवैध कब्जा हटाने के लिये 30 नव बर को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी थी। राजस्वकर्मियों ने बिना चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाये शिकायत का निस्तारण किये जाने की रिपोट प्रेषित कर दी गयी।

मादक पदार्थ का कारोबारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

जबकी चकमार्ग से अब तक अवैध कब्जा नही हटाया। डीएम ने शिकायत को एन्टी भू-माफिया अभियान में लेकर एसडीएम को चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये। डीएम को शिकायती पत्र देते हुये बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने काफी समय से मोहनलालगंज से कुबहरा जाने वाले जर्जर सड़क मार्ग की मर मत कराये जाने की मांग की। डीएम ने ईई पीडब्लूडी खन्ड प्रथम को जर्जर मार्ग की मर मत कराये जाने के निर्देश दिये। साहबदीन निवासी टिकरा, निगोहा ने शिकायती पत्र देते हुये कहा वो गांव के हेल्थ एवं वेलनेश सेन्टर में मजदूरी करते है 20 अप्रैल से लेकर अब तक की काम करने के बाद भी मजदूरी नही मिली। जिससे परिवारी की जीविका चलाने में कठिनाई हो रही है। डीएम ने सीएचसी अधिक्षिका को तत्काल मजदूरी दिलाये जाने के निर्देश दिये। स पूर्ण समाधान दिवस मे सीडीओ प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वैभव मिश्रा, तहसीलदार निखिल चन्द्र शुक्ला सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम के सामने फूट-फूट कर रोने लगी महिला.

मोहनलालगंज तहसील में तैनात लेखपालों की जिलाधिकारी के सामने उस समय पोल खुल गयी, जब उपजिलाधिकारी न्यायालय से हथबरारी आदेश पारित होने के छ: माह बाद भी राजस्वकर्मियों के चक्कर लगाने के बाद भी भूमि की पैमाईश न हो सकी। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को शिकायती पत्र देने के बाद वाजापुर, औरंगाबाद खालसा निवासी महिला गुडिय़ा फूट-फूट कर सभागार में रोने लगी। डीएम ने महिला को चुप कराने के साथ एसडीएम को कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजकर महिला की जमीन की पैमाईश कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये।

पंचायत चुनाव से पहले पुलिस करे निरोधात्मक कार्यवाई

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद एडीसीपी (दक्षिणी) सुरेश चन्द्र रावत ,निगोहा सीओ सैय्यद नईमुल हसन सहित मोहनलालगंज, निगोहा, नगराम, गोसाईगंज थाना प्रभारी को निर्देश देते हुये कहा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत निर्बाध रूप से चुनाव सपन्न कराने के लिये निरोधात्मक कार्यवाही में तेजी लायें। 107/16 की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के गुंडा व क्रिमिनलों की सूची बनाकर उनके व परिवार के लाइसेंसी असलहों की चालानी रिर्पोट बनाकर असलहों के निरस्तीकरण के लिये आ या बनाकर दें। जिससे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के असलहों के लाइसेंस पंचायत चुनाव के पहले निरस्त किया जा सकंे। डीएम ने कहा गांवो में जो भी गभीर जमीनी विवाद है उनको सुलझाने के लिये राजस्व व पुलिस की संयुक्त रूप से अभियान चलाकर निस्तारण करें।

Exit mobile version