अभिनेता से राजनेता बने देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक श्री विजयकांत पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं जिसके कारण सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रियता काफी कम हो गयी है। हाल में उनकी पार्टी डीएमडीके के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संभवत: वह कोरोना से संक्रमित हो गए।
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.08 लाख के पार, 7711 लोगों की मौत
अस्वस्थ महसूस करने पर श्री विजयकांत ने अपनी नियमित जांच करवाई जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें बुधवार देर रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।