Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

द्रमुक-कांग्रेस के पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है : मोदी

pm modi bengal rally

pm modi bengal rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) तथा उसकी सहयोगी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि ये दोनों पार्टियां काम नहीं करने तथा जो लोग वास्तव में काम करते हैं, उनके बारे में झूठ फैलाने की कला में माहिर हैं।

श्री मोदी ने राज्य में छह अप्रैल को होने वाले वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रग), जिसकी सहयोगी पार्टी द्रमुक है, ने जल्लीकट्टू को प्रतिबंधित किया था, जबकि तमिलनाडु की अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) सरकार तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध (राजग) सरकार ने इसे फिर से शुरू किया।

पति रॉबर्ट वाड्रा हुए कोरोना पॉजिटिव, प्रियंका गांधी ने खुद को किया आइसोलेट

उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक तथा कांग्रेस के पास बात करने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है। उन लोगों को झूठ बोलना बंद करना चाहिए क्योंकि जनता मूर्ख नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा,“ कांग्रेस-द्रमुक खुद को ऐसा दिखा रहे हैं कि तमिलनाडु की संस्कृति का सिर्फ वे ही रक्षक है, लेकिन हकीकत कुछ और है। ”

Exit mobile version