Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डीएमके का तमिलनाडु में चुनावी शंखनाद, तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे अधिकारी

mk stalin

mk stalin

नई दिल्‍ली/चेन्नई। अगले साल अप्रैल-मई में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्‍हीं तैयारियों के मद्देनजर आयोग ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पश्चिम बंगाल का जायजा लेने के लिए भेजा था। सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा सोमवार और मंगलवार को तमिलनाडु में होंगे और बुधवार को पुडुचेरी पहुंचेंगे। वह वहां चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में किसी भी सरकार का एक पैसा भी नहीं लगेगा

मालूम हो कि मुख्य निर्वाचन आयुक्‍त और अन्य आयुक्तों के राज्य का दौरा करने से पहले निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मतदाता सूची समेत विभिन्न तैयारियों का अवलोकन करते हैं। पिछले हफ्ते उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन इसी कवायद के तहत पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, अब निर्वाचन आयोग सोमवार को अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों को तमिलनाडु और पुडुचेरी भेज रहा है।

IPO लॉन्च कर मालामाल हुई भारतीय कंपनियां, जानिए सालभर के आईपीओ का ब्यौरा

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मई और जून के बीच पूरा हो रहा है। इन राज्‍यों में अप्रैल से जून महीने के बीच चुनाव कराए जाने की उम्मीद है। इस बीच डीएमके ने तमिलनाडु में एआइएडीएमके के खिलाफ चुनावी अभियान शुरू किया है। डीएमके ने कृषि और शिक्षा जैसे मुद्दे उठाए और लोगों से अन्नाद्रमुक को हराने की अपील की।

Exit mobile version