Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DNA से होगी संगमनगरी के ‘नरपिशाच’ की पहचान, जो लाश के साथ करता था रेप

Gang Rape

Gang Rape

प्रयागराज। संगमनगरी में हो रही सामूहिक हत्याओं (Murder) के खुलासे के बाद अब पुलिस उस नरपिशाच की तलाश  में जुटी हुई है जो महिलाओं को मारने के बाद उनकी लाशों के साथ रेप (Raped) करता था। इसके लिए पुलिस 9 मई से डीएनए (DNA) के सैंपल लेगी। इसमें पकड़े गए 6 पुरुषों के सैंपल लिए जाएंगे। एसएसपी अजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।  इस मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल तीन आरोपियों का इलाज शहर के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है।

डीएनए टेस्टिंग से खुलेंगे कई राज

अब पकड़े गए इन आरोपियों का डीएनए टेस्ट (DNA Test) कराकर उस नरपिशाच की पहचान करेगी जो महिलाओं की पहले हत्या करता था, उसके बाद अपनी हवस (Raped) मिटाने के लिए महिलाओं की लाश के साथ रेप करता था। गोहरी और थरवई में हुए नरसंहार में भी महिलाओं के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया जिस्की पुष्टि एडीजी प्रेम प्रकाश ने भी की थी।

गंगा पार के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी में 21 नवंबर 2021 की रात को एक ही परिवार के 4 लोग की नृशंश हत्या कर दी गई थी। जिसमें पति, पत्नी, बेटी और एक 10 साल की दिव्यांग लड़के की हत्या की गई थी।

प्रबोध गुप्ता की हत्या में फरार सुपारी किलर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वहीं इस घटना में 25 साल की लड़की का शव नग्न अवस्था में पाया गया था। पुलिस के मुताबिक इस अपराध में मोनू, रोहित, पीपी कुमार, नवल, मुर्गी, बुंदेला आकाश ने अंजाम दिया था और इसकी साजिश रचने में संगीता और नेहा शामिल थीं।

क्या है ये पूरा मामला?

वहीं 16 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में भी एक परिवार के 5 लोगों की नृशंश हत्या (Murder) कर दी गई थी और महिलाओं के साथ रेप की भी बात सामने आई थी। आरोपियों ने घटना को स्वीकार कर बात कबूल की थी।

फंदे पर लटकता मिला बीजेपी का कार्यकर्ता का शव, पार्टी ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस के मुताबिक इस पूरी घटना को अंजाम देने में मोनू ,रोहित, नवला, पीपी, मुर्गी पांख, बुंदेला, डेभी, आकाश ,चिंटू शामिल थे। आईजी प्रेम प्रकाश के मुताबिक ये सभी रेप की घटना के लिए एक दूसरे को आरोपित कर रहे थे। अब पुलिस इन सभी का डीएनए टेस्ट 9 मई को कराएगी, तभी क्लियर हो जाएगा कि वो पिशाच कौन था जो महिलाओं की जान लेने के बाद उनके साथ अपनी हवस को मिटाता था।

Exit mobile version