Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आओनी स्किन के अनुसार करें फेशियल, मिलेगा पार्लर जैसा निखार

Clean up

Clean up

महिलाएं अपनी त्वचा की सुंदरता और चमक को बढ़ाने के लिए पार्लर जाकर फेशियल (facial) करवाना पसंद करती हैं। इस कोरोनाकाल में कई महिलाएं पार्लर से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन सुंदरता से दूरी नहीं बना सकती हैं।

ऐसे में आपको जरूरत हैं घर पर ही फेशियल (facial) कर पार्लर जैसा निखार पाने की। आज इस कड़ी में हम आपको हर स्किन (skin)  टाइप के अनुसार फेशियल (facial) करने का तरीका बताएंगे जो आपकी डेड स्किन को रिमूव कर चहरे की चमक को बढ़ाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं होममेड फेशियल के आसान स्टेप्स के बारे में।

स्टेप 1 : क्लींजिंग

बालों को अच्छी तरह बांधकर शहद, गुलाबजल या क्लीजिंग क्रीम से चेहरे पर 2 मिनट मसाज करें। इससे अतिरिक्त ऑयल और धूल-मिट्टी निकल जाएगी।

स्टेप 2 : स्क्रबिंग

नॉर्मल स्किन – 1 टीस्पून ओटमील + 1 टीस्पून शहद + ऑलिव ऑयल

ऑयली स्किन – 1 टीस्पून शहद + 1 टीस्पून पानी + 1 टीस्पून चीनी

ड्राई स्किन – 1 टीस्पून शहद + 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल + 1 टीस्पून बादाम

कॉम्बिनेशन स्किन – 1 टीस्पून नारियल तेल + 1 टीस्पून कॉफी पाउडर + थोड़ा-सा शहद

स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए आप मार्केट से कोई भी स्क्रब चुन सकती हैं। इसके लिए हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में 3-4 मिनट चेहरे की मसाज करें और फिर स्पंज या पानी से साफ कर लें।

स्टेप 3 : स्टीम

इसके बाद एक पतीले में पानी गर्म करके मुंह को तौलिए से ढककर स्टीम लें। पानी में रोजमेरी या कैमोमाइल ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें। स्टीम लेने के बाद स्टीक से ब्लैकहैड्स या व्हाइटहैड्स रिमूव कर लें।

स्टेप 4 : फेस मास्क

नॉर्मल स्किन – 1 टेबलस्पून शहद + दही

ऑयली स्किन – 1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी + गुलाबजल + 1 टेबलस्पून शहद

ड्राई स्किन – ½ मैश्ड केला + 1 टेबलस्पून शहद

स्किन टाइप के हिसाब से 20 मिनट फेस पैक लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें, ताकि सभी न्यूट्रीशियंस स्किन में ऑब्जर्व हो जाएं।

स्टेप 5 : मॉइश्चराइजर

स्किन के हिसाब से कोई भी मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। आप चाहे तो बादाम तेल, नारियल तेल या कोई क्रीम भी लगा सकती हैं।

Exit mobile version