Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर बैठे करें हेयर स्पा, बचेगा पार्लर का खर्चा

hair spa

hair spa

गर्मियों में धूप, धूल और पसीने की वजह से रुखे, बेजान और चिपचिपे हो जाते है। बालों को सॉफ्ट और घना चमकदार बनाने के लिए पार्लर या सलून में हजारों रुपए खर्च करने पड़ जाते है। बिना खर्च के घर में मौजूद चीजों से हेयर स्पा (Hair Spa) करने का तरीका-

घर पर हेयर स्पा (Hair Spa ) करने के लिए आपको चावल और अलसी के बीजों की जरुरत होगी। आंच पर एक पतीला चढ़ाएं और एक कप पानी के साथ दो चम्मच चावल औऱ दो चम्मच ही अलसी के बीज मिला लें। इस मिश्रण को तबतक उबालें जबतक पानी की कंसिस्टेंसी जेल जैसी ना हो जाएं।

जब यह पानी जेल जैसा दिखने लगे तो ठंडा करके कटोरी में निकाल लें। अब इसमें रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदे डालकर मिक्स कर लें। इस तैयार जेल को अच्छे से मिलाकर बालों पर हेयर मास्क की तरह लगा लें। पूरे बालों पर इस जेल को एक घंटा लगाकर रखने के बाद शैंपू से धोकर साफ कर लें। बाल एकदम सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे। इसे आप हफ्ते में दो बार ट्राई कर सकते ही।

Exit mobile version