Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दूसरों के घर से न लाएं ये चीजें, बिगड़ सकते हैं आर्थिक हालात

Furniture

Furniture

वास्तु शास्त्र हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हम घर में जो भी वस्तु रखते हैं वो हमारे जीवन को गहरे रूप से प्रभावित करती है। घर में रखी कुछ वस्तुएं सकारात्मकता लाती हैं। तो वहीं कुछ वस्तुओं से घर में नकारात्मकता भी आती है। आज हम आपको ऐसी कुछ वस्तुओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दूसरों से लेकर अपने घर में अधिक देर तक नहीं रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार, इन वस्तुओं से नकारात्मक एनर्जी घर में आ सकती है। परिवार में आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि दूसरों की वो कौनसी वस्तुएं जिनको अपने घर में नहीं रखना चाहिए।

पुराना फर्नीचर (Furniture)

जब कोई घर में किसी दूसरे के यहां से पुराना फर्नीचर (Furniture) लाता है, तो फर्नीचर साथ-साथ उस घर की उर्जा के आने की संभावना भी रहती है। इसमें नेगेटिव एनर्जी भी शामिल हो सकती है, जिससे आपका जीवन अशांत हो सकता है। इसलिए आप ध्यान रखें कि किसी के घर से अपने यहां पुराना फर्नीचर न लेकर आएं।

दूसरों के जूते-चप्पल

अक्सर हम देखते हैं कि कई लोग दूसरों के जूते-चप्पल पहनकर अपने घर आ जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि पैर नकारात्मक उर्जा निकालते हैं। अगर हम किसी के जूते चप्पल पहनते हैं, तो संभव है कि उसकी नकारात्मक उर्जा हमारे भीतर प्रवेश कर जाए। इससे जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए दूसरों के जूते-चप्पलों को पहनने और उन्हें घर लाने से परहेज करना चाहिए।

दूसरों की छतरी

मान्यता है कि छतरी नेगेटिव एनर्जी को सोख लेने की क्षमता रखती है। इस वजह से किसी की छतरी को अपने घर लाना अशुभ माना जाता है। अगर किसी वजह से दूसरे की छतरी लानी पड़े तो उसको घर के अंदर नहीं लाना चाहिए।

टूटा समान

अगर आप किसी का टूटा समान अपने घर में रखते हैं, तो वो आपके घर में वास्तु दोष का कारण बन सकता है। टूटे समान को नेगेटिविटी का प्रतीक माना जाता है। इस वजह से अपने घर में किसी का टूटा समान लाने और रखने से बचना चाहिए।

Exit mobile version