Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमान जयंती पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, भुगतना पड़ सकता है दुष्परिणाम

Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti

सनातन धर्म में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के पर्व को बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव से मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि राम भक्त अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्म आज के दिन ही हुआ था। इस दिन जो भक्त सच्ची आस्था से हनुमान जी की पूजा करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।

कभी-कभी हम सोचते हैं कि हनुमान जी (Hanuman) की पूजा करने के बाद भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिलते बल्कि उसका अशुभ फल मिलता है। जिसके पीछे की वजह है कि हनुमान जी के पूजा में हमसे जाने-अनजाने में कोई भूल हुई है।

आइए जानते हैं वो कौन-सी गलती है जिसकी वजह से हनुमान जी के पूजा का फल नहीं मिलता, बल्कि उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ जाता है।

हनुमान जी की पूजा करते समय न करे ये गलतियां

– हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन भक्त हनुमान जी की पूजा करते हैं, अगर आप काले या सफेद रंग के कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा करते हैं तो आपकी पूजा सफल नहीं होती है, बल्कि उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
– हनुमान जयंती के दिन अगर आप व्रत रहते हैं तो नमक का सेवन बिल्कुल न करें।
– हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाओं को हनुमान जी की प्रतिमा या चरण स्पर्श नहीं करना चाहिए। क्योंकि हनुमान जी के पूजा में ब्रम्हचारी व्रत का पालन करना आवश्यक होता है।
– हनुमान जी की पूजा गंदे वस्त्र पहनकर व बिना स्नान किए नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से दोष लगता है।
– अगर आपको क्रोध या गुस्सा आ रहा है तो हनुमान जी की पूजा न करें।
– हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन हनुमान जी की पूजा में चरणामृत का प्रयोग बिल्कुल न करें।
– हनुमान जयंती के दिन घर में किसी भी व्यक्ति को मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से इसका प्राश्चित भुगतना पड़ सकता है।

Exit mobile version