Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुरुवार को न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा श्री हरि का आशीर्वाद

Lord Vishnu

Lord Vishnu

सनातन परंपरा में गुरुवार (Thursday) के दिन को बेहद शुभ माना गया है क्योंकि इस दिन सुख और सौभाग्य बढ़ाने वाले देवगुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है. इसी दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा का भी विधान है. यही कारण है कि अधिकांश लोग अपने शुभ कार्य गुरुवार के दिन प्रारंभ करना पसंद करते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार गुरुवार के दिन कुछेक कार्यों की मनाही है. जिसे करने पर आदमी का भाग्य रूठ जाता है. आइए जानते हैं कि सुख-सौभाग्य को पाने और दुख-दुर्भाग्य से बचने के लिए आज गुरुवार (Thursday) को कौन से काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए।

– हिंदू मान्यता के अनुसार गुरुवार (Thursday)  के दिन पीले वस्त्र को पहनना शुभ माना गया है. यदि आप ऐसा न कर पाएं तो कम से कम उजले रंग वाले वस्त्र धारण करें और गहरे और काले रंग के कपड़े पहनने से बचें. हिंदू मान्यता के अनुसार गुरुवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनने पर व्यक्ति को नकारात्मक परिणाम मिलते हैं.

– हिंदू मान्यता के अनुसार गुरुवार (Thursday) के दिन बाल और नाखून नहीं काटना चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन बाल या नाखून आदि काटने पर दोष लगता है, जिसके कारण व्यक्ति से सुख-सौभाग्य में कमी आती है.

– हिंदू मान्यता के अनुसार गुरुवार के दिन कपड़े और बाल को शैंपू आदि करने से बचना चाहिए। विशेष रूप से महिलाओं को अपने केश धोने से बचना चाहिए. मान्यता है कि इस नियम की अनदेखी करने पर कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है, जिससे सुहाग और संतान की तरक्की और सौभाग्य में कमी आती है.

– गुरुवार (Thursday) का दिन गुरु ग्रह को समर्पित है. हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन गुरु की सेवा और सत्कार करने पर व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है तो वहीं गुरु का दिल दुखाने या फिर उनका अपमान करने पर दुर्भाग्य मिलता है. ऐसे में इस दिन भूलकर भी अपने गुरु का किसी भी प्रकार अपमान न करें.

– ज्योतिष के अनुसार गुरुवार के दिन घर में जाले साफ करना और पोंछा लगाना मना है. हिंदू मान्यता के अनुसार इस नियम की अनदेखी करने वाले व्यक्ति के घर से धन-संपदा भी साफ हो जाता है और वह व्यक्ति कितना भी कमाकर लाए उसे पैसों की तंगी बनी रहती है.

– हिंदू धर्म में गुरुवार के दिन गुरु ग्रह और भगवान विष्णु को पीले पुष्प, पीले फल चढ़ाने का विधान है. हिंदू मान्यता के अनुसार जिस केले के पेड़ पर भगवान बृहस्पति का वास माना गया है, उस केले के फल को गुरुवार के दिन नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इस दिन इसकी विशेष रूप से पूजा की जाती है.

– गुरुवार (Thursday) के दिन तमाम कार्यों को नहीं करने के साथ यात्रा को लेकर बनाए गये नियम का भी पालन करना चाहिए। पंचांग के अनुसार गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा की ओर यात्रा नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दिशा में दिशाशूल रहता है. ऐसे में दिशा दोष से बचने के लिए यथासंभव इस ओर की यात्रा न करें.

Exit mobile version