Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय तृतीया के दिन न करें ये काम, वरना रूठ जाएंगी माँ लक्ष्मी

Akshaya Tritiya

Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को धार्मिक मान्यतानुसार यह दिन अबूझ मुहूर्त का माना गया है, अत: इस पवित्र तिथि पर किए जाने वाले पुण्य कार्य का कभी भी क्षय नहीं होता है, उसका फल व्यक्ति को निश्चित रूप से मिलता है। लेकिन कुछ कार्य ऐसे भी हैं, जो इस दिन करना अशुभ माने गए हैं।

अत: सभी को इस बात का ध्यान अवश्‍य रखना चाहिए कि निम्न कार्य हमें अक्षय तृतीया/आखातीज (Akshaya Tritiya) के दिन नहीं करने चाहिए, क्योंकि इस दिन किए गए अशुभ कर्मों का फल भी खराब ही मिलता है, जिससे कि माता लक्ष्मी रूठ कर चली जाती है और उक्त व्यक्ति को दुख, दरिद्रता, रोग तथा गरीबी घेर लेती हैं और धन के अभाव में जीवन व्यतीत करना पड़ता है।

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन न करें ये 5 काम :

1. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है, लेकिन इस दिन प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन आदि सामान भूलकर भी न खरीदें, क्योंकि इससे राहु का प्रभाव बढ़ता है तथा घर में दरिद्रता आने की संभावना बढ़ जाती है।

2. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन नमक, प्याज, लहसुन, मांस, शराब/मदिरा आदि का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। यह आपके अच्छे समय को दुर्भाग्य में बदल सकता है तथा इनके सेवन करने से घर में दुख एवं दरिद्रता आती है।

3. साथ ही आखातीज के दिन पर असामाजिक कार्य नहीं करने चाहिए, क्योंकि इससे भी देवी माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं तथा उक्त व्यक्ति का जीवन धनाभाव में व्यतीत होता है। और गरीबी घेर लेती हैं।

4. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर जुआ खेलना, अत्याचार करना, चोरी या लूट करना, धूर्तता भरा व्यवहार, अनाचार तथा किसी आत्मा को दुखाने जैसे कार्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि आपके द्वारा किए गए इन पापों का कर्मफल भी बुरा ही प्राप्त होता है तथा इस दिन किए गए पाप हमारे हर जन्म में पीछा करते रहते है। इससे माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं, अत: इस दिन सावधानी बरतते हुए सिर्फ अच्छे कर्म ही करने चाहिए।

5. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन घर के पूजा स्थान, धन रखने के स्थान या तिजोरी की साफ-सफाई अवश्य ही करें, इन्हें भूलकर भी गंदा न छोड़ें, मान्यतानुसार ये स्थान गंदे रहने से धन की देवी लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं और नकारात्मकता बढ़ती है।

Exit mobile version