Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली की रात न करें ये काम, वरना लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

Diwali

Diwali

दिवाली (Diwali)  हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है, इसलिए दिवाली का त्योहार पांच दिनों तक मनाया जाता है। दिवाली को दीपोत्सव, दीपावली आदि कई नामों से जाना जाता है। दिवाली के इस खास दिन पर भक्त मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं। मान्यता है कि दिवाली (Diwali) के दिन पूरे विधि-विधान और श्रद्धा भाव के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं। दिवाली की रात ऐसे कई कार्य होते हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करने चाहिए। यह एक बेहद ही शुभ दिन माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं, इसलिए उनके आगमन पर कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।

न लगाएं इस दिन झाड़ू

दिवाली (Diwali) से कुछ दिनों पहले पूरे घर की साफ-सफाई की जाती है, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी साफ-सुथरे स्थानों पर ही निवास करती हैं। लेकिन यह भी माना जाता है कि दिवाली की रात झाड़ू नहीं लगाना चाहिए और न ही घर का कूड़ा बाहर फेंकना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

न करें ये कार्य

दिवाली (Diwali) पर कई लोग ऐसे काम करते हैं, जो बुनियादी दृष्टि से भी सही नहीं माने जाते हैं। जैसे जुआ खेलना, शराब पीना। ऐसा करने पर देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और व्यक्ति को कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही घर की सुख-समृद्धि चली जाती है।

नहीं होगा मां लक्ष्मी का आगमन

हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, धन की देवी लक्ष्मी उस घर में कभी निवास नहीं करतीं, जहां शराब का सेवन किया जाता है। इसके अलावा, जिस घर में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता है, वहां देवी लक्ष्मी कभी निवास नहीं करती हैं। इसलिए दिवाली के दिन इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Exit mobile version