हिंदू धर्म में वैशाख माह की अमावस्या (Vaishakh Amavasya) तिथि को काफी शुभ माना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इस शुभ तिथि को पितरों की आत्मिक शांति के लिए पवित्र नदी में स्नान करने के साथ-साथ दान जरूर करना चाहिए। इसके अलावा गरीबों को भोज कराने से भी पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के मुताबिक, वैशाख माह की अमावस्या पर ये 3 काम करने से गृह दोष का निवारण होता है और पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।
जानें कब है वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 07 मई, 2024, मंगलवार को सुबह 11.40 बजे शुरू होगी और इस तिथि का समापन 08 मई बुधवार सुबह 08.51 बजे होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, वैशाख अमावस्या 8 मई को मनाई जाएगी।
वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya) पर बिल्कुल न करें ये काम
पितरों की आत्मिक शांति के लिए यह तिथि बेहद शुभ मानी जाती है। ऐसे में वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya) पर शराब व मांस का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। सभी तरह की तामसिक चीजों से दूर रहना चाहिए। इस दिन झाड़ू भी नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है। इस दिन क्षौर्य कार्य जैसे नाखून काटना और बाल कटवाना आदि भी वर्जित होता है। वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya) पर सिर पर तेल लगाना भी वर्जित होता है।
इस मंत्र का करें जाप
ॐ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान।
यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।