Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीरम लगाते समय ना करें ये काम, स्किन को होगा नुकसान

Face Serum

Face Serum

चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स फेस पर यूज करती हैं। इन्हीं ब्यूटी प्रोडक्ट्स में से एक नाम फेस सीरम (Serum) का भी शामिल है। बता दें, फेस सीरम लाइट वेट लिक्विड्स होते हैं, जिनमें त्वचा को फायदा पहुंचाने वाले ऐक्टिव इन्ग्रीडिएंट्स हाई कॉन्संट्रेशन में मौजूद होते हैं। ये इन्ग्रेडिएंट्स त्वचा को हेल्दी बनाने वाले मुख्य तत्वों के रूप में काम करते हैं। लेकिन अगर इन फेस सीरम का यूज गलत तरीके से किया जाए तो ये चेहरे को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचाने लगते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी गलतियों के बारे में, जिन्हें फेस सीरम लगाते समय करने से बचना चाहिए।

चेहरा साफ किए बिना सीरम (Serum) का यूज

अगर आप बिना चेहरा धोए फेस पर सीरम (Serum) का यूज करती हैं तो ऐसी गलती ना करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा को फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल, बिना चेहरा धोए सीरम लगाने पर स्किन के पोर्स में छिपी गंदगी सीरम को त्वचा के अंदरूनी परतों में जाने से रोक देती है। जिससे त्वचा को सीरम के लाभ नहीं मिल पाते हैं। सीरम लगाने से पहले हमेशा चेहरे को साफ करें।

ड्रॉपर से सीरम (Serum) का यूज

अकसर लोग त्वचा पर सीरम (Serum) लगाने के लिए सीधा ड्रॉपर से ही सीरम त्वचा पर डालकर लगाने लगते हैं, ऐसा ना करें। सीरम हमेशा हथेलियों पर लेकर ही स्किन पर लगाएं। ड्रॉपर से सीरम सीधा यूज करने से कई बार चेहरे की गंदगी ड्रॉपर पर लग जाती है। जो सीरम की बोतल में जाकर स्किन इंफेक्शन का कारण बन सकती है।

सीरम (Serum) से पहले चेहरे पर अन्य प्रोडक्ट्स का यूज

फेस सीरम का इस्तेमाल करने से पहले किसी भी अन्य तरह का प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। स्किन पर फेस सीरम अप्लाई करने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

ज्यादा सीरम (Serum) का यूज

कई बार लोग यह सोचकर त्वचा पर ज्यादा सीरम लगाने लगते हैं कि इससे उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा। लेकिन आपको बता दें, त्वचा पर ज्यादा सीरम लगाने से स्किन ऑयली होकर एक्ने और मुहांसों जैसी समस्याओं का कारण बनने लगती है। चेहरे पर सीरम कभी भी 3-4 बूंदों से ज्यादा नहीं लगाना चाहिए। इसे चेहरे पर लगाकर उंगलियों से सर्कुलर मोशन में रब करें।

Exit mobile version