Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेशियल के बाद भूलकर भी न करें ये काम, स्किन को होगा नुकसान

Facial

Facial

त्वचा को साफ न रखा जाए तो कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। सबसे आम समस्या यह है कि पोर्स बढ़ने लगते हैं जो बेहद भद्दे नजर आते हैं। स्किन को साफ करने के लिए फेस क्लीन अप (Face Clean-up) करवाए। क्लीन अप करने के बाद स्किन एकदम साफ हो जाती है, जिससे त्वचा खिलने लगती है, लेकिन क्लीन अप के बाद भी आपको त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए। फेस क्लीन अप के बाद अगर आप अपनी स्किन को पैंपर नहीं करेंगी तो आपको परेशानी हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि क्लीन अप (Face Clean-up) के बाद क्या नहीं करना चाहिए।

फेशियल (Facial) और क्लीन अप (Face Clean-up) में अंतर

क्या आपको भी यह कंफ्यूजन है कि फेस क्लीनअप (Face Clean-up) और फेशियल में क्या अंतर होता है? इसका सबसे साधारण जवाब यह है कि आप हर हफ्ते क्लीन अप कर सकती हैं। इसमें त्वचा की गंदगी को साफ किया जाता है। साथ ही यह प्रोसेस फेशियल की मुकाबले कम समय लेता है। वहीं फेशियल में पोर्स को क्लीन किया जाता है। त्वचा को एक्सफोलिएट किया जाता है। त्वचा संबंधी कुछ समस्याओं को ध्यान में रखकर फेशियल किया जाता है। फेशियल की प्रक्रिया काफी लंबी होती है। क्लीन अप कम पैसों में भी हो जाता है। इसके लिए ज्यादा पैसों की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

फेशियल हेयर रिमूव न करें

क्लीन अप (Face Clean-up) के बाद आपको फेशियल वैक्स नहीं करवानी चाहिए। इससे आपकी त्वचा खराब हो सकती है। वैक्स करने से स्किन ओवर एक्सफोलिएट हो जाएगी। खासतौर पर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको खास ख्याल रखना चाहिए। फेस क्लीन अप के बाद वैक्स से स्किन इरिटेशन हो सकती है। इसलिए फेशियल हेयर रिमूव करने की न सोचें।

त्वचा को बार-बार न छूएं

खासतौर पर जब आपने फेस क्लीन अप करवाया हो। हमारे हाथ ज्यादातर गंदे रहते हैं। ऐसे में स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। गंदे हाथों के कारण त्वचा पर पिंपल्स हो सकते हैं।

साबुन का न करें इस्तेमाल

फेस क्लीन के बाद त्वचा पर साबुन नहीं लगाना चाहिए। साबुन से स्किन ड्राई हो जाती है। साथ ही स्किन का मॉइश्चर कम होने लगता है। सेंसिटिव स्किन पर खुजली हो सकती है। इसलिए खासतौर पर क्लीन अप के बाद साबुन के इस्तेमाल से बचें।

मेकअप न करें

क्लीन अप के बाद मेकअप करने की सलाह नहीं दी जाती है। इससे स्किन डैमेज हो जाती है। कम से कम 24 घंटे तक त्वचा पर कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट ना लगाएं।

Exit mobile version