आज शुक्रवार (Friday) हैं जो कि माँ लक्ष्मी (Maa Laxmi) को समर्पित होता हैं। इस दिन धन (Money) की देवी माँ लक्ष्मी का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं। कामना की जाती हैं कि माँ लक्ष्मी का हाथ उनपर बना रहे और जीवन में कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
ऐसे में आपको शुक्रवार के दिन कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी हैं क्योंकि आपके द्वारा किए गए कुछ काम माँ लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं। शुक्रवार को किए गए ये काम आपको धन की हानि करवा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
उधार का लेन-देन न करें
वैसे तो शुक्रवार के दिन कोई मनाही नहीं होती है लेकिन शुक्रवार का दिन धन की देवी का दिन हैं इसलिए इस दिन हो सके तो न ही तो किसी से उधार में पैसे लेने चाहिए और न ही किसी को उधार में पैसे देने चाहिए। इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
इनका न करें अपमान
किसी भी धर्म में नारी का अपमान सबसे बड़ा पाप माना गया है इसलिए किसी भी दिन नारी का अपमान नहीं करना चाहिए। सनातन धर्म में नारी को अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का रुप माना जाता है। जहां नारी का अपमान होता है वहां किसी देवी-देवता की कृपा नहीं होती है। खासतौर पर शुक्रवार के दिन इस बात का ध्यान रखें कि आपसे भूलकर भी किसी महिला या कन्या का अपमान न हो। अन्यथा मां लक्ष्मी आपसे रुष्ट होकर आपका घर त्याग देती हैं और आपके घर में दरिद्रता का वास होने लगता है।
इस दिन किसी को चीनी न दें
दान-पुण्य करना सबसे श्रेष्ठ कर्म होता है लेकिन मान्यताएं कहती हैं कि शुक्रवार के चीनी का दान नहीं करना चाहिए और न ही उधार में देना चाहिए। चीनी को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि इससे आपका शुक्र ग्रह कमजोर होता है जिससे आपके जीवन में धन-धान्य की कमी होने लगती है।
घर में गंदगी न रखें
जिस स्थान पर साफ-सफाई नहीं रहती हैं वहां मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। इसलिए हमेशा अपने घर में साफ-सफाई रखना चाहिए। इसके साथ ही स्वयं भी साफ रहना चाहिए, अन्यथा शुक्र कमजोर होता है, खासतौर पर शुक्रवार के दिन अपने घर में बिलकुल गंदगी नहीं रखनी चाहिए। इससे आपके घर में दरिद्रता का आगमन होता है।