हिंदू धर्म में बड़ा मंगल (Bada Mangal) हनुमान जी को समर्पित है। इस साल पहला बड़ा मंगल 28 मई को है। पहले बड़े मंगल पर पूरे विधि विधान से बजरंगबली की उपासना करने से आर्थिक परेशानियों से राहत मिल सकती है। वहीं, बड़े मंगल (Bada Mangal) पर की गई कुछ गलतियां आपकी किस्मत को पलट भी सकती हैं। आइए जानते हैं बड़े मंगल के दिन क्या नहीं करना चाहिए-
बड़े मंगल (Bada Mangal) के दिन क्या न करें?
पैसों का लेन-देन– बड़े मंगल (Bada Mangal) के दिन पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि बड़े मंगल पर उधारी या कर्ज लेने से आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ जाती है। इस दिन लिया गया कर्ज उतारने में पसीने छूट जाते हैं।
घर में अंधेरा– बड़े मंगल (Bada Mangal) के दिन घर में अंधेरा नहीं होना चाहिए। ऐसा कहते हैं कि घर में अंधेरा होने से भगवान निवास नहीं करते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि बड़े मंगल के दिन घर के किसी भी कोने में अंधेरा न रहे।
तामसिक भोजन– बड़े मंगल (Bada Mangal) के दिन हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए तामसिक भोजन का सेवन न करें। इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से बजरंगबली कुपित हो सकते हैं।
फटे पुराने कपड़े– बड़े मंगल (Bada Mangal) के दिन फटे-पुराने या काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दिन कटे-फटे या काले रंग के कपड़े पहनना शुभ नहीं माना जाता है। हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए आपको नारंगी, पीला या लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए।