ऑर्थराइटिस बॉडी के किसी भी एक ज्वाइंट से शुरु होकर धीरे-धीरे शरीर के सभी जोड़ों को प्रभावित करने लगता है। इसका दर्द बेहद असहनीय होता है। इसलिए जोड़ों में होने वाले किसी भी तरह के दर्द को इग्नोर न करें। क्योंकि गठिया के पेशेंट्स सालों इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हो पाते और उनको ताउम्र इसके लिए दवा खानी पड़ती है। लंबे समय तक दवाओं के सेवन से रोगी के अंग भी टेढ़े-मेढे होने लगते हैं और चलने-फिरने से लाचार हो जाता है।
क्या है गठिया रोग
गठिया हड्डियों और जोड़ों में होने वाली बीमारी है तो इससे जाहिर तौर पर शरीर के उन हिस्सों पर आक्रमण होता है जहां हमारी हड्डियों के जोड़ होते हैं। इस बीमारी में जोड़ों में दर्द, अकड़न और सूजन रहती है। व्यक्ति को चलने-फिरने और अपने नियमित कार्य करने में परेशानी होती है। धीरे-धीरे सूजन के साथ गांठ भी बन जाती है जो बहुत ही पीड़ादायक होता है।
प्रमुख लक्षण
- गठिया का सबसे बड़ा लक्षण जोड़ों में दर्द होता है। जो चलते समय, उठते-बैठते हर वक्त होता रहता है।
- नहाते समय, हिलते-डुलते समय तेज दर्द होना।
- गठिया वाले जगह यानि जोड़ों पर सूजन, अकड़न और लाल होना।
- ठंडक में और ज्यादा दर्द और परेशानी होना। कोई भी काम करने में समर्थ न रहना।
- थकावट, कमजोरी और चिड़चिड़ापन।