Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जोड़ों में होने वाले हल्के दर्द को भी न करें इग्नोर

joint pain signs

जोड़ों में दर्द

ऑर्थराइटिस बॉडी के किसी भी एक ज्वाइंट से शुरु होकर धीरे-धीरे शरीर के सभी जोड़ों को प्रभावित करने लगता है। इसका दर्द बेहद असहनीय होता है। इसलिए जोड़ों में होने वाले किसी भी तरह के दर्द को इग्नोर न करें। क्योंकि गठिया के पेशेंट्स  सालों इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हो पाते और उनको ताउम्र इसके लिए दवा खानी पड़ती है। लंबे समय तक दवाओं के सेवन से रोगी के अंग भी टेढ़े-मेढे होने लगते हैं और चलने-फिरने से लाचार हो जाता है।

क्या है गठिया रोग

गठिया हड्डियों और जोड़ों में होने वाली बीमारी है तो इससे जाहिर तौर पर शरीर के उन हिस्सों पर आक्रमण होता है जहां हमारी हड्डियों के जोड़ होते हैं। इस बीमारी में जोड़ों में दर्द, अकड़न और सूजन रहती है। व्यक्ति को चलने-फिरने और अपने नियमित कार्य करने में परेशानी होती है। धीरे-धीरे सूजन के साथ गांठ भी बन जाती है जो बहुत ही पीड़ादायक होता है।

प्रमुख लक्षण

Exit mobile version