जीवन के हर पल का मजा लेने के लिए शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है। हर कोई अपनी सेहत के लिए डाइट पर पर ध्यान देता है। जिम और योगा भी करते हैं, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी और अस्वस्थ जीवनशैली के कारण लोग किसी न किसी बीमारी से घिरे रहते हैं। कई जातक इस बात से परेशान हैं कि परिवार में एक के बाद एक शख्स लगातार बीमार रहता है। यह सवाल परेशान करता है कि बीमारी घर नहीं छोड़ती। क्या आपने सोचा है कि आपकी एक गलती इसकी वजह बन सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई चीजें इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप घर पर दवाएं (Medicines) कहां रखते हैं।
दवाइयां (Medicines) रसोईघर में न रखें
रसोईघर में दवाइयां रखना बहुत गलत है। आप दवाइयों (Medicines) को घर के किसी भी कमरे के उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, दवाइयां इस दिशा में रखी जाएं तो व्यक्ति जल्दी ठीक होने लगता है।
दवाइयां (Medicines) किस दिशा में रखें
ऐसा कहा जाता है कि एक चीज के बाद दूसरी चीज आती है। जैसे पैसे के साथ पैसा और खुशी के साथ प्रसन्नता आती है। इस प्रकार दवाइयों के साथ दवाइयां आती है। इसलिए दवाइयों को खुले में नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा एक्सपायर्ड मेडिसिन घर में न रखें।
बिस्तर के पास दवाइयां (Medicines) न रखें
इसके अलावा तरल दवा की आधी बोतलें जिनका दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जाना है। उन्हें घर से हटा देना चाहिए। कई लोगों को बिस्तर के पास दवाएं रखने की आदत होती है। ये गलती भारी पड़ सकती है।