Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आपने किचन में न रखें ये चीजें, बढ़ती है नेगेटिव एनर्जी

Kitchen

Kitchen

कई बार हम जाने अनजाने में किचन (Kitchen) में कुछ ऐसी वस्तुएं रख देते हैं, जिनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार काफी बढ़ जाता है। वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़े कई नियम बताए गए हैं। किचन की नकारात्मक ऊर्जा से परिवर के सदस्यों की सेहत भी प्रभावित हो सकती है। वहीं, किचन (Kitchen) में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे तो घर की सुख-समृद्धि भी बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, आइए जानते हैं किचन में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए-

कांटेदार पौधे– किचन (Kitchen) में मुरझाए पौधे रखना शुभ नहीं माना जाता है। वहीं, किचन के किसी भी कोने में सूखे हुए कांटेदार पौधे नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी प्रवेश करती है।

टूटे बर्तन– किचन (Kitchen)  में टूटे या चिटके हुए बर्तन नहीं रखने चाहिए। टूटे-फूटे डिब्बे भी रसोई में न रखें, इन बर्तनों से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।

फटी-टूटी तस्वीरें– ज्यादातर लोग अपने किचन को एस्थेटिक लुक देने के लिए तस्वीरें लगाते हैं। वहीं, किचन में टूटी-फूटी या फटी हुई तस्वीर बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए। इससे घर-परिवार में लड़ाई झगड़े का माहौल बनता है।

टूटा कांच– किचन के किसी भी कोने में टूटा हुआ कांच या शीशा नहीं रखना या लगाना चाहिए। टूटा हुआ कांच नकारात्मक ऊर्जा का केंद्र बनता है। किचन में शीशा लगाना भी शुभ नहीं माना जाता है।

गंदा पुराना पोंछा– कई बार लोग जल्दबाजी के चक्कर में या फिर आलस के चक्कर में किचन में गंदे, कटे-फटे कपड़े पोंछे के रूप में रख देते हैं। आपकी ये गलती वास्तु दोष के साथ-साथ नेगेटिव एनर्जी का कारण भी बन सकती है। इसलिए किचन में पुराना या गंदा कपड़ा न रखें।

दवाई– किचन में दवाइयां रखने से नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है। ऐसे में परिवार की सेहत पर भी असर पद सकता है। इसलिए कभी भी किचन में दवाइयां न रखें।

Exit mobile version