घर (House) में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए वास्तु के नियमों का उपयोग किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि घर में वास्तु दोष होने पर तरक्की के रास्ते बंद हो जाते हैं। घर की खुशहाली के लिए वास्तु का ठीक होना जरूरी है। घर के मुख्य द्वार पर वास्तु के हिसाब से ही चीजें रखनी चाहिए, जिससे आपके जीवन पर नकारात्मक असर न पड़े। पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने विस्तार से इस बारे में बताया है।
घर (House) के सामने ना रखें कचरे का ढेर
आपके घर के मुख्य द्वार के सामने अगर कचरे का ढेर है, तो यह बहुत ही नकारात्मक होता है। ऐसा होने पर आपके बनने वाले कामों में भी बाधा उत्पन्न होना शुरू हो जाएगी। आप घर के बाहर निकलेंगे वैसे ही कचरा देखकर मन में नकारात्मकता आने लगेगी। यह आपके बनने वाले कामों को भी बिगाड़ देगी।
घर (House) के सामने ना लगाएं कांटेदार पौधे
घर के सामने कांटेदार पौधों को लगाने से बचना चाहिए। अगर, आपने कैक्टस का पौधा घर के मुख्य द्वार पर ही लगा दिया है, तो यह आपको बेवजह की चिंताएं देगा। घर में ऐसा माहौल बन जाएगा कि सभी लोग परेशान ही रहेंगे। घर के सामने कांटेदार पौधे को तुरंत हटा देना चाहिए।
घर (House) के सामने न लगाएं बड़ा पेड़
घर के सामने कोई बड़ा पेड़ नहीं लगाना चाहिए। यह आपके जीवन में नकारात्मकता लेकर आता है। इसका सीधा प्रभाव घर के मुखिया के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में यह कोशिश करनी चाहिए कि घर के मुख्य दरवाजे के सामने किसी भी तरह का बड़ा पेड़ नहीं लगाना चाहिए।
घर (House) के मुख्य द्वार के सामने न हो नाली या नाला
आपके घर के मुख्य द्वार के सामने कोई बड़ा नाला या नाली बनी हुई है, तो यह आपका जीवन वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। ऐसे में जीवन में नकारात्मकता आने से आपको बहुत नुकसान हो सकता है। आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।