Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोते समय अपने पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, होता है बुरा असर

Pillow

good sleep

अधिकांश लोग सोते समय तकिया (Pillow) का यूज करते है। कई लोग तो ऐसे होते है कि उन्हें तकिया के बिना नींद नहीं आती है। लेकिन यह उनकी व्यक्तिगत पंसद पर निर्भर करता है। ऐसे में कई लोगों की आदत होती है कि हेयर बैंड, मोबाइल, घड़ी सहित न जाने कितनी चीजें आप अपने सिहारने रखकर जो जाते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार तकिए के नीचे कई समान रखना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे आपके जीवन में ही नहीं बल्कि फैमिली की लाइफ में भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जानिए ऐसी कौन-कौन सी चीजें है जिन्हें कभी भी तकिए के नीचे नहीं रखना चाहिए।

घड़ी

तकिये के नीचे घड़ी रखकर सोने से उसकी आवाज़ नींद में खलल तो डालती ही है, साथ ही उससे निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक तरंगें हमारे दिमाग और हृदय पर बुरा प्रभाव भी डालती हैं | इन तरंगों के चलते पूरे कमरे में नेगेटिव ऊर्जा पैदा हो जाती है जो आपकी मन की शांति को भंग कर देती है और तनाव पैदा कर देती है। साथ ही आपकी विचारधारा को नकारात्मक बना देती है।

किताबें

कई लोगों की आदत होती है कि सोते समय किताब पढ़ने के बाद तकिया के नीचे रख लेते हैं। जबकि ऐसा करने से आपके शरीर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इससे सेहत पर पुरा असर पड़ता है। क्योंक किताबे, मैगजीन, अकबार आदि बूध से संबंधित है। ऐसे में अगर उसमें प्रभान पड़ा तो आपकी बुद्धि के साथ करियर पर बुरा असर पड़ेगा।

जूते-चप्पल

वास्तु के अनुसार सोते समय चप्पलों को पास में रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे आपका मन और हद्य विकारग्रस्त हो सकता है। इसके सात ही आपकी नींद भी प्रभावित हो सकती है।

पानी का गिलास

कई लोगों की आदत होती है कि पानी तकिए के पास रख लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इससे आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही आप तनाव से ग्रस्त हो सकते हैं। आपको किसी काम में ध्यान केंद्रित करने में समस्या हो सकती है।

Exit mobile version