Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तुलसी के पास ना रखें ये चीजें, हो जाएगा अनर्थ

tulsi

Tulsi

हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi)  के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है। भारत में लोग तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं। कहा जाता है कि जिस भी घर में रोजाना तुसली की पूजा होती है वहां सदैव माता लक्ष्मी का वास होता है। इसके साथ ही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा घर में होने से सुख-समृद्धि और पॉजिटीव वाइब्स रहती हैं।

लेकिन जिनके घरों में तुलसी (Tulsi)  का पौधा रखा होता है उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखे की जरुरत होती है नहीं तो उन्हें इसके विपरीत परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो बातें-

शास्त्रों के अनुसार कभी भी तुलसी (Tulsi) के पौधे के पास जूते-चप्पल ना उतारें और ना ही वहां शू-स्टैंड रखें। क्योंकि इससे तुलसी के साथ-साथ मां लक्ष्मी का भी अपमान होता है और वो रूष्ठ हो जाती हैं। इसलिए तुलसी के पौधे को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर ही रखें।

कूड़ेदान

तुलसी (Tulsi) का पौधा पूजनीय पौधा होता है और जहां पूजा होती है उस स्थान को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। वैसे ही तुलसी के पौधे के पास भी साफ-सफाई का पूजा ध्यान रखना चाहिए। उसके आस-पास कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से नकारात्मकता और दरिद्रता घर में प्रवेश करने लगती है।

झाड़ू

शास्त्रों के अनुसार, तुलसी (Tulsi) के पौधे के पास झाडू नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर में कंगाली आती है। क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है और झाडू तुलसी के पास रखने से माता लक्ष्मी और तुलसी का अपमान होता है।

शिवलिंग

तुलसी (Tulsi) के गमले में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से तुलसी रूष्ट जाती है। इसके पीछे एक पौराणिक कथा है जिसके अनुसार, पूर्वजन्म में तुलसी का नाम वृंदा था और वो एक बहुत ही शक्तिशाली असुर जालंधर की पत्नी थी। जालंधर को अपनी शक्तियों पर बहुत अभिमान था। जिसका वध भगवान शिव ने ही किया था। यही वजह है कि तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग नहीं रखना चाहिए।

Exit mobile version