Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में न लगने दें मकड़ी का जाला, परिवार में होने लगता है कलह

Spider

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में मकड़ी जाल के बारे में। कई बार जल्दबाजी में लोग घर के निचले हिस्सों की तो सफाई कर लेते हैं, लेकिन छत या ऊपरी हिस्सों की ठीक से साफ-सफाई नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण वहां पर मकड़ी अपना घर बना लेती है और चारों तरफ जाले दिखने लगते हैं।

साफ-सफाई की दृष्टि से तो ये बात महत्वपूर्ण है ही, साथ ही वास्तु शास्त्र की दृष्टि से भी ये महत्वपूर्ण है।

वास्तु के अनुसार घर में मकड़ी के जाले बहुत अशुभ माने जाते हैं। मकड़ी के जालों की संरचना कुछ ऐसी होती है कि उसमें नकारात्मक ऊर्जा एकत्रित हो जाती है, जिसके चलते घर के बाकी हिस्सों में भी नकारात्मकता फैल जाती है।

मकड़ी के एक जाले में असंख्य सूक्ष्मजीव रहते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होते हैं। साथ ही ये घर में कलह की वजह भी बनते हैं और इससे सुख-समृद्धि बढ़ने में परेशानी आती है। अतः घर में लगे जाले आदि को तुरंत हटा देना चाहिए।

Exit mobile version