Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरतालिका तीज पर न करें ये गलतियां, वरना खंडित हो जाएगा आपका व्रत

Hartalika Teej

Hartalika Teej

सनातन धर्म में हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का विशेष महत्व होता है जो कि हर साल भाद्रपद मास में मनाया जाता है हरतालिका तीज महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। मान्यता है कि इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती है और शिव पार्वती की विशेष पूजा अर्चना भी करती है।

पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज (Hartalika Teej) हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है ऐसे में इस बार हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर को किया जाएगा। इस दिन शादीशुदा महिलाएं खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से उपवास रखती है तो वही कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए दिन पूजा पाठ और व्रत करती है। लेकिन कुछ ऐसे काम है जिन्हें हरतालिका तीज पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना आपका व्रत खंडित हो सकता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।

हरतालिका तीज (Hartalika Teej) पर ना करें ये गलतियां

हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है ऐसे में महिलाएं इस शुभ मौके पर भूलकर भी काले रंग के वस्त्र या फिर काले रंग की चूड़ियां ना पहनें वरना आपका व्रत पूरा नहीं माना जाएगा।

काले रंग को अशुभ बताया गया है और यही कारण है कि किसी भी शुभ काम में इस रंग का प्रयोग वर्जित होता है। तीज व्रत के दौरान क्रोध, घृणा और वाद विवाद से दूरी बना लेनी चाहिए वरना व्रत पूजन का फल प्राप्त नहीं होता है।

इसके साथ ही हरतालिका तीज (Hartalika Teej) पर भूलकर भी किसी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए वरना माता पार्वती क्रोधित हो सकती है। हरतालिका तीज व्रत करने वाली महिलाओं को दिन में नहीं सोना चाहिए और रात्रि में जागरण कर शिव पार्वती की पूजा आराधना करें। इसके अलावा तीज व्रत को निर्जला रखा जाता है ऐसे में कुछ भी खाने पीने की भूल ना करें वरना आपका व्रत टूट सकता है।

Exit mobile version