आज के दौर में लगभग हर लड़की मेकअप करती है। वे सुंदर दिख सके, उसका लुक शानदार लगे, उसकी हर कोई तारीफ करे और लोग उसकी तरह दिखने के लिए उससे पूछे कि आपने ये लुक कैसे पाया आदि। इसके लिए लड़कियां कई तरह के मेकअप करती हैं, जिनके लिए काफी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है।
इसी में से एक चीज है आईलाइनर, जो एक मेकअप प्रोडक्ट है और लड़कियां इसे जरूर इस्तेमाल करती हैं। वहीं, अब ब्लैक की जगह कलरफुल आईलाइनर ने ले ली है और हर कोई इसे लगाकर ग्लैमरस लुक पाता है। लेकिन कई लड़कियांं इसे लगाते समय कुछ बातों को भूल जाती हैं, जिसकी वजह से उनका लुक अच्छा लगने की जगह पर खराब दिखने लगता है।
इसलिए जरूरी है कि जब भी आप कलरफुल आईलाइनर को लगाएं, तो इसे सही तरह से अप्लाई करें और इसके लिए आपको कुछ बातें जानना जरूरी हैं। तो चलिए जानते हैं कि लड़कियां अक्सर कलरफुर आईलाइनर लगाते समय क्या गलतियां करती हैं, और इन्हे कैसे सुधारा जा सकता है।
मैचिंग का ध्यान रखें
आपको परफेक्ट लुक मिले, इसके लिए आपको मैचिंग का पूरा ध्यान देना होगा। जैसे- अगर आप लाल रंग की ड्रेस पहन रही हैं, लेकिन आईलाइनर हरे रंग का लगा रही हैं तो ये आपके मेकअप को खराब करने का काम करेगा। इसलिए आपको ड्रेस के साथ मैचिंग करता हुआ आईलाइनर ही लगाना चाहिए।
हैवी मेकअप के साथ में लगाना
अगर आप हैवी मेकअप के साथ कलरफुल आईलाइनर लगाती हैं, तो आप गलती कर रही हैं क्योंकि ये आपके लुक को मेसी बना देता है। इसलिए अलग-अलग तरह के रंग वाले आईलाइनर को लगाते समय ध्यान रखे कि मेकअप हल्का हो। जैसे- आप हल्की लिपस्टिक और हल्का बीबी क्रीम लगा सकती हैं।
मस्कारा नहीं लगाती
देखा जाता है कि कई लड़कियां कलरफुर आईलाइनर लगाती हैं, तो उसके साथ में मस्कारा नहीं लगती हैं। ऐसे में उनका लुक अधूरा लगता है। इसलिए कलरफुल आईलाइनर के साथ आपको काले रंग का मस्कारा लगाना चाहिए। इससे आप बेहद प्यारी लगेंगी।
आंखें न खींचें
कई लड़कियों की आदत होती है कि जब वे आईलाइनर लगाती हैं, तो अपनी आंख या अपनी स्किन को नींचे की तरफ खींच लेती हैं। भले ही आपको उस समय ऐसा करना अच्छा लगता हो, लेकिन इससे आपका शेप खराब हो सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।