Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Investment

Investment

नया वित्त वर्ष यानी 2023-24 शुरू हो चुका है। ऐसे में आपको कुछ वित्तीय गलतियों की जानकारी रखना महत्वपूर्ण है, जिनकी वजह से आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इनमें क्रेडिट कार्ड्स की वजह से ज्यादा खर्च कर लेने से लेकर इमरजेंसी के लिए पर्याप्त निवेश नहीं करना तक शामिल है। इसके अलावा टैक्स प्लानिंग न करना, अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को रिव्यू न करने से भी आपको भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए ऐसी ही कुल गलतियों के बारे में जान लेते हैं, जिनसे आपको मौजूदा वित्त वर्ष में बचना चाहिए।

पर्याप्त इमरजेंसी फंड न होना

इमरजेंसी फंड न होने की वजह से अगर कोई अनिश्चित्ता की स्थिति आती है, तो आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। जैसे परिवार के किसी सदस्य का अस्पताल में भर्ती होना, नौकरी छूट जाना आदि। तो, इमरजेंसी फंड में कम से कम छह महीने का खर्च रखने की कोशिश करें, जिससे आप जल्दी पैसे निकाल सकें। इससे न केवल वित्तीय स्थिरता मिलती है। बल्कि, उसके साथ मन भी शांत रहता है।

फाइनेंशियल (Financial) प्लानिंग में इंश्योरेंस शामिल नहीं करना

कॉम्प्रिहैन्सिव हेल्थकेयर प्लानिंग पर फोकस करना बहुत अहम है। अच्छा हेल्थकेयर प्लान इमरजेंसी और बीमारी के खिलाफ व्यक्ति की सुरक्षा करता है, जो बड़े वित्तीय नुकसान को पैदा कर सकती हैं। इसलिए, व्यक्ति को वित्तीय प्लानिंग (Financial Planning) करते समय दूसरे निवेशों की जगह हेल्थकेयर को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके साथ व्यक्ति को प्राइमेरी हेल्थकेयर और दूसरे संबंधित खर्चों के लिए आकलन और प्लान करना चाहिए।

किसी वित्तीय लक्ष्य के बिना निवेश करना

जब आपके पास कोई वित्तीय (Financial) लक्ष्य या प्लान नहीं होता है, तो आप छोटी अवधि के बाजार के ट्रेंड या अफवाहों के आधार पर गलत फैसला ले सकते हैं। इससे आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए, वित्तीय लक्ष्य के बिना निवेश आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। शुरुआत में, एक वित्तीय लक्ष्य और अपनी जोखिम की क्षमता का पता लगाएं। फिर, अपने मौजूदा निवेश की समरी तैयार करें जिसमें शुरुआती निवेश की वैल्यू, करेंट वैल्यू और रिटर्न शामिल हों। हर निवेश के साथ अपने लक्ष्य और समयावधि को भी ट्रैक करें।

अपने स्किल को नहीं बढ़ाना

हाल ही के समय में कई दिग्गज वैश्विक कंपनियों ने छंटनी की है। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि कोई व्यक्ति किसी भी कंपनी में कितने भी साल बिता ले, बुरे से बुरे समय के लिए तैयार रहना जरूरी है। ऐसे में लगातार नई चीजें सीखना और स्किल बढ़ाना आपकी निजी और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए जरूरी हो जाता है। इससे वित्तीय सुरक्षा में भी इजाफा होता है।

Exit mobile version