हिंदू धर्म में पेड़-पौधों से जुड़े नियमों का बहुत महत्व है। कहा जाता है कि इनमें देवी-देवताओं का वास होता है। उसी प्रकार शमी (Shami) का पौधा भी बहुत पवित्र और पूजनीय माना जाता है। कहा जाता है कि शमी का पौधा शनिदेव का प्रिय पौधा है। शमी की पूजा करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं और शनि का दुष्प्रभाव भी कम होता हैं। इसके अलावा शमी का पौधा घर में होने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मकता दूर होती है। शमी का पौधा घर में लगाने पर आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। शमी के पौधे के पास कुछ चीजें बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए।
शमी (Shami) के पास न रखें ये चीजें
– शमी (Shami) के पौधे के पास भूलकर भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। इससे शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं और व्यक्ति को काफी परेशानियां देते हैं।
– शमी का पौधा पूजनीय होता है, इसलिए इस पौधे के पास कूड़ा-कचरा भी नहीं रखना चाहिए। शमी के पास कूड़ा-कचरा रखने से शनि दोष लगता है।
– शमी का पौधा भी भगवान शिव का प्रिय पौधा है और भगवान शिव की पूजा में तुलसी वर्जित मानी जाती है, इसलिए शमी के पौधे के पास तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए।
इन नियमों का रखें ध्यान
– शमी (Shami) के पौधे को कभी भी बाथरूम के पास न रखें। इसे बाथरूम से कम से कम 5 या 6 फीट की दूरी पर रखें।
– शमी के पौधे को घर के मुख्य दरवाजे के सामने रखें और ध्यान रखें कि जब आप घर से बाहर निकलें तो यह पौधा आपके दाहिनी ओर हो।
– शमी के पौधे को हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इसे छत पर भी रखा जा सकता है।
– अगर आपके घर में शमी का पौधा है, तो हर दिन इसकी पूजा करें और अगर लगा रहे हैं, तो शनिवार के दिन लगाएं।