वास्तु शास्त्र ऊर्जा प्रवाह के सिद्धांत के आधार पर कार्य करता है। वास्तु शास्त्र में यह मान्यता है कि घर, परिवार, दुकान में यदि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बनाए रखना है तो घड़ी (Clock) सही दिशा में जरूर लगाना चाहिए। वास्तु एक्सपर्ट चैतन्य मलतारे के मुताबिक, घर में रखी हर चीज का प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है। घर में रखी घड़ी में भी ऊर्जा होती है, जो सही दिशा में लगाने पर सकारात्मक ऊर्जा देती है। वहीं दूसरी ओर गलत दिशा में घड़ी (Clock) लगाने से खराब समय शुरू हो सकता है।
दरवाजे के ऊपर न लगाएं घड़ी (Clock)
वास्तु नियमों के मुताबिक, घर में मुख्य दरवाजे के ऊपर कभी भी घड़ी नहीं लगाना चाहिए। यह नियमों के अनुसार उचित नहीं माना जाता है, क्योंकि ऐसा करने से घर में अंदर नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। इसके अलावा घर में बंद घड़ी या टूटी घड़ी भी नहीं रखना चाहिए।
दक्षिण दिशा में न लगाएं घड़ी (Clock)
घर के दक्षिण दिशा में दीवार घड़ी (Clock) नहीं लगाना चाहिए। इस दिशा को अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह दिशा यम की होती है। अगर घड़ी बंद हो गई है तो इसे भी घर से तुरंत बाहर कर देना चाहिए। वास्तु शास्त्र में यह मान्यता है कि बंद घड़ी घर में रखने से बुरा वक्त ठहर जाता है।
घर में इस दिशा में लगाएं घड़ी (Clock)
घर में हमेशा उत्तर दिशा में घड़ी (Clock) लगाना शुभ माना जाता है। उत्तर दिशा को धन और समृद्धि के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है और इस दिशा में घड़ी लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है। यदि आप घर में उत्तर दिशा में घड़ी नहीं पा रहे हैं तो पूर्व दिशा में घड़ी लगाना शुभ होता है।