नई दिल्ली। रेल यातायात पर अब कोहरे की मार भी पड़ने लगी है। कोहरे के चलते देश के कई हिस्सों में काफी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के कारण भी कुछ ट्रेनों को रद्द किया है। उत्तर रेलवे ने बताया कि 25 दिसंबर 2020 को कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछ को आंशिक रूप से रद्द, वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का निधन, अंतिम संस्कार कल
बता दें कि किसान आंदोलन के चलते हरियाणा और पंजाब में रेल ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है। मालूम हो कि रेलवे ने कोरोना संकट के बीच यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 24 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का एलान किया था।
सफर करने से पहले देख लें ये सूची
- भारतीय रेलवे ने 25 दिसंबर को दरभंगा से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन (संख्या 05211) रद्द कर दी है।
- वहीं अमृतसर से दरभंगा जाने वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (संख्या 05212) 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
- 25 दिसंबर को सियालदहा से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन (संख्या 02379) भी रद्द हुई।
- इसके साथ ही ट्रेन (संख्या 02380) अमृतसर से सियालदहा एक्सप्रेस स्पेशल 27 दिसंबर 2020 को नहीं चलेगी।
- नांदेड़ से अमृतसर (संख्या 02715) और अमृतसर से नांदेड़ (संख्या 02716) ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द रहेगी। नांदेड़ से ये ट्रेन नई
- दिल्ली तक ही चलेगी। वहीं 27 दिसंबर को नई दिल्ली से ही चलेगी।
- कोरबा-अमृतसर ट्रेन (संख्या 08237) 25 दिसंबर को अंबाला तक ही चलेगी।
- अमृतसर से कोरबा के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन (संख्या 08238) अंबाला से 27 दिसंबर को चलेगी। अंबाला से अमृतसर और
- अमृतसर से अंबाला के बीच इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।
- न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर की स्पेशल ट्रेन (संख्या 04653) 25 दिसंबर को सहारनपुर तक ही चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन सहारनपुर से अमृतसर के बीच रद्द रहेगा।
- इनके साथ ही अमृतसर से मुंबई सेंट्रल (संख्या 02904), बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर (संख्या 02925), अमृतसर से जयनगर (संख्या 04652), अमृतसर से बांद्रा टर्मिनस (संख्या 02926), जयनगर से अमृतसर (संख्या 04651) और जयनगर से अमृतसर (संक्या 04649) का रूट भी डायवर्ट किया गया है।