हिन्दू धर्म में वैशाख महीने को बहुत खास माना जाता है। वैशाख की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के रूप में मनाया जाता है। यह तिथि बेहद शुभ होती है।
दरअसल, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) यानी एक ऐसी तिथि जिसका कभी भी क्षय नहीं होता या फिर जो कभी खत्म नहीं होती है। इसलिए अक्षय तृतीया पर दान करने का या कोई नया सामान खरीदने का विशेष महत्त्व होता है। इस वर्ष 03 मई को अक्षय तृतीया मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया और आखा तीज कहा जाता है।
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर क्या न करें
इस दिन (Akshaya Tritiya) घर में क्लेश नहीं होना चाहिए। घर की साफ-सफाई खासतौर से होनी चाहिए। कोई भी वाद-विवाद नहीं करना चाहिए। सभी कार्य धर्म के अनुसार ही करें। अधार्मिक कर्म करने वाले लोगों को अक्षय तृतीया पर किए गए दान-पुण्य का पूरा फल नहीं मिल पाता है।
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर क्या करें
अक्षय तृतीया पर दान करने का अक्षय पुण्य मिलता है। इस दिन आप जौ, गेहूं, चना, दही, चावल, फलों का रस, दूध से बनी मिठाई, सोना और जल से भरा कलश, अनाज आदि चीजों का दान कर सकते हैं। इन दिनों गर्मी का मौसम है तो आप चाहे तो छाता और जूते-चप्पल का दान भी कर सकते हैं। अक्षय पर पितरों के लिए विशेष पूजा-पाठ करनी चाहिए।