Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हैदराबाद के सामने करो या मरो की स्थति, मुंबई टॉप पर जाने के लिए तैयार

Do or die in front of Hyderabad, Mumbai ready to go to the top

Do or die in front of Hyderabad, Mumbai ready to go to the top

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। लेकिन एक बार फिर कोरोना ने इसपर संकट के बादल ला दिए। हालांकि सीजन का 31वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। हालांकि, इस मैच पर और टूर्नामेंट पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है। दरअसल, सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ी पॉजिटिव आ गए। इसके बाद इसी शाम कोलकाता और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के बीच होने वाला मैच टाल दिया गया।

IPL रोकने के लिए हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, मैच रद्द करने की मांग

 

लेकिन आज मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबले में मुंबई अगर मैच जीती तो पॉइंट टेबल के टॉप-3 में पहुंच जाएगी। फिलहाल टीम चौथे नंबर पर काबिज है। वहीं, 7 मैच में एक जीत के साथ सनराइजर्स टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे यानी 8वें नंबर पर है। अब यदि टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखनी हैं, तो बाकी बचे सभी 7 मैच जीतने होंगे। यानी सनराइजर्स टीम के लिए बाकी बचे सभी मैच करो या मरो की तरह हैं।

 

Exit mobile version