Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रक्षाबंधन पर घर आएंगी मां लक्ष्मी, बस कर लें ये उपाय

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan

हर साल सावन के महीने की पूर्णिमा तिथि को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक, रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पावन पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जायेगा। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का एक अनमोल उत्सव है। यह पर्व भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की मंगल कामना के लिए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं।

भाई भी इस दिन अपनी बहनों को उनकी सुरक्षा और देखभाल करने का वचन और उपहार देते हैं। रक्षाबंधन का यह पर्व परिवार में प्रेम भावना को तो बढ़ाता ही है, वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ आसान उपाय करने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है।

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन करें ये आसान उपाय

लक्ष्मी मां के नाम का जलाएं दीपक

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन घर के मंदिर या पूजा स्थल में सुबह और शाम को मां लक्ष्मी के नाम का घी का दीपक जलाएं। संभव हो तो ऐसा प्रतिदिन करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर धन-धान्य से भर जाता है।

खीर का भोग लगाएं

आर्थिक संकट को दूर करने के लिए रक्षाबंधन के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करें और उनको खीर का भोग जरूर लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और आर्थिक संकट दूर होते हैं।

चांदी का सिक्का

रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन के हाथ से गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक चांदी का सिक्का डलवा कर उनकी गांठ लगा लें। इसके बाद इस पोटली को तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर रख दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

नारियल चढ़ाएं

रक्षाबंधन पर एक नारियल लें और इसे लाल मिट्टी के एक छोटे से घड़े या बर्तन में रखें और फिर इस घड़े को लाल कपड़े से ढक दें और बहते हुए पानी में प्रवाहित करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में धन से जुड़ी हुई सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं।

सूर्य देव को जल अर्पित करें

रक्षाबंधन पर सुबह सूर्य उगने से पहले उठना चाहिए, स्नान आदि करने के बाद उगते हुए सूर्य को जल देना चाहिए। जल में रोली, चावल और फूल भी डालने चाहिए। ऐसा करने से भाग्य मजबूत होता है और आर्थिक संकट भी दूर होते हैं।

कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा

रक्षाबंधन के दिन अपने इष्ट देव यानी कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से इष्ट देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन के सारे संकट दूर होते जाते हैं।

Exit mobile version