Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गृह प्रवेश के बाद करें ये उपाय, घर में बनी रहेगी सुख-शांति

House

House

मनुष्य घर ब(House)  नवाता है, सुख-शांति और सुकून से रहने के लिए लेकिन जब नए घर में जाते ही कार्यों में अड़चनें आनी शुरू जाती हैं और धीरे-धीरे सुकून गायब होने लगता है, जिसके कारण व्यक्ति सोचता है कि इससे तो अच्छा किराए का पुराना मकान था। अगर नए मकान (House) में प्रवेश करते ही रोजगार में गिरावट, परिवार के लोग अस्वस्थ, सबका अचानक चिड़चिड़ा स्वभाव, बरकत में कमी, अपने ही पराए हो जाएं तो समझ लीजिए कि अवश्य ही आपके नए मकान में कुछ न कुछ वास्तुदोष जरूर है।

– वास्तुशास्त्र के अनुसार, वास्तुदोष निवारण के लिए नए भवन में प्रवेश से पूर्व निम्नलिखित उपाय अवश्य करने चाहिए

– अगर नये मकान (House) में आते ही परिवार में कोई बीमार रहने लगे, तो खाने के बाद गुड़ का प्रयोग करना चाहिए।

– नये घर (House) में आते ही, सब गड़बड़ हो रहा हो, तो पूरे भवन में पीले रंग के पर्दे का प्रयोग करें तथा सारे मकान में हल्दी के घोल के छीटें मारें, जिससे नवग्रहों में सर्वाधिक शुभ ग्रह बृहस्पति के आर्शीवाद से घर-परिवार फलने-फूलने लगे।

– अगर मकान (House) में हवा का आगमन सुचारू रूप से नहीं हो रहा है, कमरों के अन्दर घुटन सी लगती है, तो यह भी एक वास्तु-दोष है। इसके निवारण हेतु सफेद वस्तुओं का दान करें, जैसे, सफेद चावल, कपूर आदि।

– सुबह के समय सूर्य की रोशनी/ किरणें मकान में आना अति आवश्यक है। अगर मकान में अंधेरा सा रहता है, तो यह भी दोष की श्रेणी में आकर दुर्भाग्य, रोग-शोक का सृजन करता है। निवारण हेतु रात को लाल मसूर की दाल को मकान में चारो तरफ फैला दें, तथा सुबह उठकर उसे बाहर फेंक दें।

– अगर बार-बार मकान में सीलन आदि की राकथाम कराने के बाद भी सीलन न जाए और रहने वाले लोगों को सांस की बीमारी, अस्थमा आदि की समस्या लम्बे समय तक हो तो ऐसे में प्रत्येक सोमवार को खीर का भोग भगवान को लगाऐं, तथा उसे स्वयं खाने के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों, तथा प्रिय लोगों को भी खिलायें।

– अगर आप के बच्चे आपका कहना नहीं मानते, पढ़ते नहीं है, तो तांबे पर बने सूर्य यन्त्र को अपने मुख्य द्वार पर लगायें, तथा अपने पूजा स्थल पर भी सूर्य यन्त्र स्थापित करे, तथा उसकी पूजा करें।

– अगर नए घर में आने के बाद नींद न आने की शिकायत हो गयी है, तो पांच हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बांध कर अपने सोने वाले तकिये में रखें, साथ ही मकान के कच्चे भाग में हरा धनिया उगायें। इससे आपको राहत मिलेगी।

– अगर घर में लगे पेड़-पौधे या तो सूख जा रहे हैं अथवा फूल नहीं दे रहे हैं, तुलसी जी बार-बार सूख जा रही है, तो ऐसे में गमले के नीचे-सफेद चावल, कपूर रख दे तथा मिट्टी पर भी कुछ चावल बिखेर दें, इससे समस्या का समाधान होने लगेगा।

– अगर नए मकान में आते ही रोजगार में अचानक गिरावट आ जाये, बरकत में कमी होने लगे, तो कच्चे धानी के सरसों का तेल का दान करें तथा शनिवार शाम को पीपल पेड़ में तेल का दीया जलायें।

– नए घर में प्रवेश करते ही रिश्तेदारों से बिना बात के कलह होने लगे तो तांबे का पैसा दान करें तथा ताम्बे का सिक्का जटा वाले नारियल के साथ जल में बहाऐं, इसके साथ ही धार्मिक ग्रन्थ दान करें।

– अगर आपको लगता है कि नए घर में आपकी सुख-शांति बाधित है, तो ये उपाय करें।

– स्वास्तिक यंत्र घर के मुख्य द्वार के ऊपर लगायें।

– गणेश जी प्रतिमा मुख्य द्वार के बाहर तथा अन्दर लगाये।

– ईशान कोण में तांबे के पात्र में पानी रखे, तथा उसके ऊपर कटोरी रख कर के, उसमें पांच मोती रखे।

– वास्तु दोष नाशक यंत्र घर में लगायें।

– घर में लाफिंग बुद्धा, कछुआ, रत्नों का पेड़ लगाये।

– रोज घर में नमक का पोछा लगवाये।

– बन्द घड़ी घर में न रखें।

Exit mobile version