Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुप्त नवरात्रि पर करें देवी के ये उपाय, दूर होगी पैसों की किल्लत

Gupt Navratri

Gupt Navratri

सनातन परंपरा में शक्ति की साधना सभी कष्टों को दूर करके कामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है. मां दुर्गा की साधना-आरधना के लिए हर साल दो बार नवरात्रि और दो बार गुप्त नवरात्रि (Gupta Navratri) का पर्व आता है. इन दिनों साल की पहली गुप्त नवरात्रि में शक्ति की साधना-आराधना जारी है. गुप्त नवरात्रि (Gupta Navratri) पर दस महाविद्या की पूजा से जुड़े कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने पर व्यक्ति के जीवन से जुड़े सभी दु:ख-दर्द पलक झपकते दूर और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

आइए गुप्त नवरात्रि (Gupta Navratri) की पूजा के उपाय को विस्तार से जानते हैं.

देवी पूजा से दूर पैसों की किल्लत

यदि आप बहुत परिश्रम और प्रयास के बाद भी आपकी पैसों की किल्लत दूर रहीं हो रही है और हर समय आर्थिक दिक्कतें घेरे रहती है तो आप इस गुप्त नवरात्रि पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा से जुड़ा अचूक उपाय जरूर आजमाएं. मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर देवी की पूजा में आठ कमल के फूल और एक दूध भरी कटोरे में चांदी का सिक्का चढ़ाने पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

कार्य विशेष में सफलता पाने का उपाय

यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है और तमाम कोशिशों के बाद नहीं पूरा हेा रहा है तो आप इस गुप्त नवरात्रि को देवी पूजा में लाल रंग का फूल विशेष रूप से चढ़ाएं. यदि संभव हो तो लाल गुड़हल का ही फूल चढ़ाएं. यदि ये न मिले तो आप लाल गुलाब आदि पुष्प चढ़ा सकते हैं. मान्यता है कि देवी दुर्गा लाल पुष्प चढ़ाने से शीघ्र ही प्रसन्न होकर साधक को मनचाहा वर प्रदान करती हैं.

शत्रुओं पर विजय दिलाने वाला उपाय

यदि आपको हर समय किसी ज्ञात-अज्ञात शत्रु का खतरा बना रहता है और आप उससे निजात पाने की कामना रखते हैं तो आपको गुप्त नवरात्रि के पांचवे दिन मां छिन्नमस्ता की विशेष रूप से साधना-आराधना करना चाहिए. माता से शत्रुओं पर विजय को पाने के लिए देवी के मंत्र ‘श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं वज्र वैररोचनिए हूं हूं फट स्वाहा’ का जाप रुद्राक्ष की माला से करें. मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि पर देवी की पूजा से जुड़े इस उपाय से न सिर्फ शत्रुओं से मुक्ति मिलती है, बल्कि कुंडली का राहु दोष भी दूर होता है.

गुप्त नवरात्रि: तीसरे दिन करें त्रिपुर सुंदरी साधना, जानिए पूजा विधि

बुरी नजर से बचने का उपाय

यदि आपके बच्चे या परिवार के किसी सदस्य को बार-बार नजर लग जाती हो तो उसे दूर करने और उससे बचने के लिए गुप्त नवरात्रि पर आपको देवी पूजा करने के साथ उनकी सेवा में तत्पर रहने वाले हनुमान जी की विशेष रूप से साधना करना चाहिए. नजर दोष से बचने के लिए गुप्त नवरात्रि में हनुमान मंदिर जाकर उनकी मूर्ति के दाहिने पैर का सिंदूर प्रसाद स्वरूप घर लाएं और अपने घर के सदस्यों और घर के प्रमुख कोनों पर लगाएं. मान्यता है कि इस उपाय को करने से नजर दोष दूर हो जाता है.

Exit mobile version