Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विवाह में आ रहीं अड़चनें, हरतालिका तीज पर करें ये उपाय

Hartalika Teej

Hartalika Teej

हरितालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत विशेष तौर पर विवाह और वैवाहिक संबंधों को उत्तम बनाने वाला पर्व है. हरतालिका तीज का व्रत इस साल 30 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन छोटे से उपाय से विवाह से जुड़ी हर समस्या का समाधान पाया जा सकता है. अक्सर आपने देखा होगा कि विवाह योग्य उम्र होने के बावजूद कई लोगों का विवाह नहीं हो पाता है. अगर किसी तरह उनका विवाह हो भी जाए तो दांपत्य जीवन में खुशियों की कमी रहती है. जिन लोगों के साथ ऐसी समस्याएं हैं, वो हरितालिका तीज (Hartalika Teej) के दिन कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं.

बार-बार टूट जाता है रिश्ता?

जिन लोगों को बार-बार रिश्ता टूटने की शिकायत है, वो सुबह निर्जला या फलाहार उपवास रखें. प्रदोष काल में पीले वस्त्र धारण करके शिवजी के मंदिर जाएं. शिवलिंग पर सफेद चंदन और जल अर्पित करें और माता पार्वती को कुमकुम अर्पित करें. “ॐ पार्वतीपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद चढ़ाया गया कुमकुम अपने पास रख लें और स्नान के बाद नियमित रूप से सिंदूर का टीका लगाते रहें. ये उपाय करने से बार-बार रिश्ता टूटने की समस्या दूर की जा सकती है.

अगर दांपत्य जीवन बैलेंस ना हो

दांपत्य जीवन में सही तालमेल की कमी है तो हरितालिका तीज (Hartalika Teej) के दिन निर्जला या फलाहार उपवास रखें. शाम के समय सम्पूर्ण श्रृंगार करके शिव मंदिर जाएं. शिवजी को इत्र और जल अर्पित करें. पार्वती जी को सिन्दूर और चुनरी अर्पित करें. “ॐ गौरीशंकराय नमः” का 108 बार जाप करें. अर्पित की गई चुनरी में 11 रुपये बांधकर हमेशा अपने पास रखें. ये एक उपाय करने से आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाएगा.

अगर पति-पत्नी में दूरियां आ गई हों तो क्या करें

अगर पति-पत्नी के बीच दूरियां आ गई हों तो सुबह से निर्जला या जल पीकर उपवास रखें. प्रदोष काल में सम्पूर्ण श्रृंगार करें और शिव मंदिर जाएं. मंदिर में घी का एक चौमुखी दीपक जलाएं. शिव को चंदन और माता पार्वती को सिन्दूर और लाल चूड़ियां अर्पित करें. फिर “नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें. चूड़ियों को प्रसाद स्वरूप अपने साथ लाएं और हमेशा इन्हें पहने रहें.

Exit mobile version