Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धन-वैभव और सुख चाहिए तो आज़माएं बुधवार के ये सरल उपाए

ganesh chaturthi

ganesh chaturthi

हिन्दू धर्म में बुधवार (Wednesday) का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है। गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है। अत: बुधवार के दिन गणेश जी का पूजन-अर्चन करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है।

इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है बुधवार (Wednesday) के दिन किए जाने वाले 9 सरलतम उपाय :-

* गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।

* गणपति जी को गुड़-धनिया का भोग लगाएं।

* घर से सौंफ खा कर निकलें।

* हरे रंग के वस्त्र पहनें।

* हरा रूमाल साथ रखें।

* ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ मंत्र का जप करें।

* ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

* अपने सामर्थ्य के अनुसार बुधवार के दिन मूंग की दाल और तांबे की वस्तुओं का दान करें।

* सोते समय तांबे के बर्तन में पानी भरकर रात भर रखें और सुबह उस जल को ग्रहण करें, इससे बुध से जुड़े रोगों में लाभ होता है।

Exit mobile version