Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनचाहा जीवन साथी चाहते हैं पाना, तो सावन में करने होंगे ये काम

Guru Pradosh

Guru Pradosh

कहा जाता है की शादी से जुड़ी समस्याओं को समाप्त करने के लिए भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहिए। वे मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसी तरह मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, 16 सोमवार के व्रत रखने से अच्छे वर की प्राप्ति होती है। वहीं, लड़के भी यदि अच्छी जीवन संगिनी पाना चाहते हैं, तो शिवजी की आराधना करनी चाहिए। 22 जुलाई से सावन (Sawan) के पवित्र महीने की शुरुआत हो रही है। इस दौरान शादी से जुड़े कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि वे उपाय कौन से हैं।

शिव-पार्वती विवाह प्रसंग

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए रामचरितमानस में वर्णित शिव-पार्वती विवाह प्रसंग को सावन (Sawan) में प्रतिदिन पूरी श्रद्धा भाव के साथ पढ़ना चाहिए। इस पाठ को करने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं और जीवनसाथी की कामना भी पूरी होती है।

पांच फलों का रस

सावन (Sawan)में किसी भी शिव मंदिर में जाकर पांच फलों के रस से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

केसर मिश्रित जल

यदि किसी के विवाह में देरी हो रही है, तो उसे सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं, इससे जल्द ही शादी के योग बनते हैं।

पंचाक्षरी मंत्र का जप

भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का पूरी श्रद्धा भाव के साथ जाप किया जाए, तो हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है। किसी शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष की माला से प्रतिदिन 11 बार जप करना चाहिए और इस मंत्र को बोलना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होता है।

Exit mobile version